Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बहु ने सास का सिर फोड़ा

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 26 Oct 2017 03:00 AM (IST)

    जागरण संवाददाता, कोलकाता : दक्षिण 24 परगना जिले के डायमंड हार्बर थानांतर्गत सरिषाहाट नवासन गांव

    बहु ने सास का सिर फोड़ा

    जागरण संवाददाता, कोलकाता : दक्षिण 24 परगना जिले के डायमंड हार्बर थानांतर्गत सरिषाहाट नवासन गांव में कचरा फेंकने को लेकर हुए विवाद के चलते एक बहु ने अपनी सास का सिर फोड़ दिया। उसका नाम रूपा बंद्योपाध्याय है। घायल रूपा को डायमंड हार्बर महकमा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लगे हाथ थाने में बहु के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई गई है। उसका नाम मनीषा बंद्योपाध्याय है। जानकारी के मुताबिक नवासन गांव निवासी रूपा अपने दो बेटे और बहुओं के साथ रहती है। पर छोटे-छोटे विवाद के चलते इन दिनों छोटी बहू मनीषा ने रूपा की अनबन चल रही थी। इस बीच बुधवार को घर के आंगन में बैठी रूपा के पास बहु मनीषा ने कचरा फेंक दिया। इसी बात को लेकर दोनों के बीच तू-तू मै-मै से शुरू हुआ विवाद हाथापाई में तब्दील हो गया। इस बीच बहु ने भारी वस्तु से सास के सिर पर वार कर दिया। सिर से खून निकलने लगा। यह देख आस पास मौजूद लोग रूपा को अस्पताल ले गए। उधर, आरोपित बहु मनीषा ने कहा कि उसकी सास अच्छी है। पति काम के सिलसिले में घर से बाहर रहते हैं। इसका लाभ उठा कर भसुर-जेठानी सास को ढाल बना कर घर से निकाल ने का षड्यंत्र रह रहे हैं। उनके बहकावे में ही सास से झगड़ा हुआ और सास का सिर फूट गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner
    comedy show banner