Move to Jagran APP

पश्चिम बंगाल: सीबीआई के पूर्व विशेष निदेशक रूपक दत्ता होंगे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सुरक्षा सलाहकार

Rupak Kumar Dutta रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी रूपक कुमार दत्ता पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के सुरक्षा सलाहकार होंगे। बता दें कि राज्यपाल डॉ. सीवी आनंद बोस ने गुरुवार को इस नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। (फाइल फोटो)

By Jagran NewsEdited By: Manish NegiFri, 26 May 2023 04:03 PM (IST)
पश्चिम बंगाल: सीबीआई के पूर्व विशेष निदेशक रूपक दत्ता होंगे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सुरक्षा सलाहकार
सीबीआई के पूर्व विशेष निदेशक रूपक दत्ता होंगे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सुरक्षा सलाहकार

कोलकाता, राज्य ब्यूरो। कर्नाटक के पूर्व पुलिस महानिदेशक और सीबीआई के पूर्व विशेष निदेशक रूपक कुमार दत्ता मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सुरक्षा सलाहकार होंगे। दत्ता को सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था (सीमावर्ती क्षेत्र सहित) के विषयों पर ममता बनर्जी का सलाहकार नियुक्त किया गया है।

1981 बैच के रिटायर्ड आईपीएस हैं

राजभवन से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि राज्यपाल डॉ. सीवी आनंद बोस ने गुरुवार को इस नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। अधिसूचना के अनुसार, रूपक कुमार दत्ता 1981 बैच के रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी हैं। दत्ता दो साल के लिए इस पद पर रहेंगे।

रूपक कुमार फिलहाल पश्चिम बंगाल के गृह विभाग में सलाहकार के तौर पर कार्यरत हैं। ममता बनर्जी सरकार ने पिछले महीने उन्हें पुलिस कल्याण– पुलिस आवास, स्वास्थ्य, सेवानिवृत्ति लाभ संभालने की जिम्मेदारी दी थी।