संघ प्रमुख मोहन भागवत ने संगठन की मजबूती पर दिया जोर, जाने-माने अभिनेता विक्टर बनर्जी से भी की मुलाकात
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने रविवार को कोलकाता स्थित प्रदेश मुख्यालय केशव भवन में संगठनात्मक बैठक की अध्यक्षता की।भागवत ने जाने-माने अभिनेता विक्टर बनर्जी से भी मुलाकात की है जिन्होंने 1991 में भाजपा के टिकट पर तत्कालीन कोलकाता उत्तर पश्चिम सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा था। विक्टर बनर्जी का जन्म बंगाली हिंदू जमींदार परिवार में हुआ था। मोहन भागवत दो दिवसीय दौरे पर शनिवार दोपहर कोलकाता पहुंचे थे।
राज्य ब्यूरो, कोलकाता। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने रविवार को कोलकाता स्थित प्रदेश मुख्यालय केशव भवन में संगठनात्मक बैठक की अध्यक्षता की। सूत्रों ने बताया कि बैठक में भाजपा और आरएसएस के बीच बेहतर समन्वय बनाने के साथ संगठन की मजबूती पर चर्चा हुई।
भागवत ने जाने-माने अभिनेता विक्टर बनर्जी से भी मुलाकात की है, जिन्होंने 1991 में भाजपा के टिकट पर तत्कालीन कोलकाता उत्तर पश्चिम सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा था। विक्टर बनर्जी का जन्म बंगाली हिंदू जमींदार परिवार में हुआ था। वह चांचल (मालदा दक्षिण) के राजा बहादुर के वंशज हैं। विक्टर पाकिस्तान से आयात होने वाले आतंकवाद के प्रति नवजोत ¨सह सिद्धू के शांतिवादी रवैये के कड़े आलोचक रहे हैं।
दो दिवसीय दौरे पर शनिवार दोपहर कोलकाता पहुंचे भागवत
बता दें कि मोहन भागवत दो दिवसीय दौरे पर शनिवार दोपहर कोलकाता पहुंचे थे। कोलकाता आगमन के तुरंत बाद वह अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआइएफएफ) के अध्यक्ष कल्याण चौबे के आवास पर पहुंचे और उनके साथ बैठक की। उसके बाद मोहन भागवत सीबीआइ के पूर्व संयुक्त निदेशक उपेन बिस्वास के घर उनसे भी मिले।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।