Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संघ प्रमुख मोहन भागवत ने संगठन की मजबूती पर दिया जोर, जाने-माने अभिनेता विक्टर बनर्जी से भी की मुलाकात

    राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने रविवार को कोलकाता स्थित प्रदेश मुख्यालय केशव भवन में संगठनात्मक बैठक की अध्यक्षता की।भागवत ने जाने-माने अभिनेता विक्टर बनर्जी से भी मुलाकात की है जिन्होंने 1991 में भाजपा के टिकट पर तत्कालीन कोलकाता उत्तर पश्चिम सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा था। विक्टर बनर्जी का जन्म बंगाली हिंदू जमींदार परिवार में हुआ था। मोहन भागवत दो दिवसीय दौरे पर शनिवार दोपहर कोलकाता पहुंचे थे।

    By Jagran News Edited By: Nidhi Avinash Updated: Sun, 31 Dec 2023 09:22 PM (IST)
    Hero Image
    संघ प्रमुख मोहन भागवत ने संगठन की मजबूती पर दिया जोर (Image: ANI)

    राज्य ब्यूरो, कोलकाता। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने रविवार को कोलकाता स्थित प्रदेश मुख्यालय केशव भवन में संगठनात्मक बैठक की अध्यक्षता की। सूत्रों ने बताया कि बैठक में भाजपा और आरएसएस के बीच बेहतर समन्वय बनाने के साथ संगठन की मजबूती पर चर्चा हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भागवत ने जाने-माने अभिनेता विक्टर बनर्जी से भी मुलाकात की है, जिन्होंने 1991 में भाजपा के टिकट पर तत्कालीन कोलकाता उत्तर पश्चिम सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा था। विक्टर बनर्जी का जन्म बंगाली हिंदू जमींदार परिवार में हुआ था। वह चांचल (मालदा दक्षिण) के राजा बहादुर के वंशज हैं। विक्टर पाकिस्तान से आयात होने वाले आतंकवाद के प्रति नवजोत ¨सह सिद्धू के शांतिवादी रवैये के कड़े आलोचक रहे हैं।

    दो दिवसीय दौरे पर शनिवार दोपहर कोलकाता पहुंचे भागवत

    बता दें कि मोहन भागवत दो दिवसीय दौरे पर शनिवार दोपहर कोलकाता पहुंचे थे। कोलकाता आगमन के तुरंत बाद वह अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआइएफएफ) के अध्यक्ष कल्याण चौबे के आवास पर पहुंचे और उनके साथ बैठक की। उसके बाद मोहन भागवत सीबीआइ के पूर्व संयुक्त निदेशक उपेन बिस्वास के घर उनसे भी मिले।

    यह भी पढ़ें: राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में ममता की उपस्थिति की संभावना कम, निमंत्रण को लेकर TMC नेता कुछ भी कहने को तैयार नहीं

    यह भी पढ़ें: Kolkata News: कोलकाता पुलिस शहर में साइबर अपराध-प्रवण क्षेत्रों की पहचान करने के लिए करेगी क्षेत्र मैपिंग, चलाया जाएगा जागरूकता अभियान