Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रॉयल बंगाल टाइगर से पंगा पड़ा भारी, CCTV में कैद हुई दिल दहलाने वाली घटना

    Updated: Mon, 10 Feb 2025 04:10 PM (IST)

    बंगाल के सुंदरबन टाइगर रिजर्व में सोमवार को एक बाघ ने एक वन कर्मी पर हमला कर दिया। इस हमले में वन कर्मी बुरी तरह घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अनुमंडलीय वन अधिकारी ने जानकारी दी कि घायल को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि फिलहाल हालत स्थिर है और वो होश में है।

    Hero Image
    सुंदरबन टाइगर रिजर्व में बाघ ने वन कर्मी पर किया हमला (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। पश्चिम बंगाल के सुंदरबन टाइगर रिजर्व में सोमवार सुबह बाघ के हमले में वन विभाग का एक कर्मी घायल हो गया। यह घटना उस वक्त घटी, जब अजलमारी के जंगल से निकलकर आए एक रॉयल बंगाल टाइगर को 8-10 वनकर्मी वापस जंगल में खदेड़ने की कोशिश कर रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उसी समय बाघ ने पलटकर एक वनकर्मी को दबोच लिया। अन्य वनकर्मियों ने बाघ पर लाठियों से हमला किया, जिसपर बाघ ने वनकर्मी को छोड़ दिया और बाघ जंगल की ओर भाग गया। यह सारी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई है।

    घायल अस्पताल में है भर्ती

    अनुमंडलीय वन अधिकारी निशा गोस्वामी ने बताया कि, घायल वनकर्मी को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बेहतर इलाज के लिए उसे जल्द कोलकाता के अस्पताल में स्थानांतरित किया जाएगा। उसकी हालत फिलहाल स्थिर है और वह होश में है।

    उन्होंने बताया कि, बाघ ने उसके शरीर के कई हिस्सों पर दांत गड़ाए हैं। गोस्वामी ने आगे कहा कि बाघ के दोबारा जंगल से निकलने पर उसे पकड़ने की कोशिश की जाएगी।

    वहां वनकर्मी तैनात हैं। इलाके में विभिन्न जगहों पर नॉयलन के जाल लगाए गए हैं। स्थानीय लोगों को सावधान रहने व अपने मवेशियों को घर के अंदर रखने को कहा गया है।

    Uttarakhand News: अज्ञात वाहन ने बाघिन को रौंदा, Backbone टूटने से हुई दर्दनाक मौत, झाड़ियों में म‍िला शव