Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    आरजी कर कांड: 'इसमें एक IPS भी शामिल', जज से दोषी संजय रॉय बोला- मैं निर्दोष हूं, मुझे फंसाया जा रहा

    Updated: Sat, 18 Jan 2025 11:38 PM (IST)

    पश्चिम बंगाल में सियालदह की अतिरिक्त जिला न्यायालय ने आरजी कर मामले में संजय रॉय को दोषी ठहराया है। अब सोमवार को उसकी सजा का एलान होगा। संजय रॉय को अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पिछले साल 9 अगस्त को आरजी कर अस्पताल के सेमिनार हॉल में महिला चिकित्सक का शव मिला था। उसके साथ दुष्कर्म किया गया था।

    Hero Image
    आरजी कर दुष्कर्म और हत्या कांड का दोषी संजय रॉय।

    राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। कोलकाता के सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में प्रशिक्षु महिला डॉक्टर से दरिंदगी मामले में सियालदह कोर्ट ने शनिवार को सिविक वालंटियर संजय राय को दोषी करार दिया। अतिरिक्त जिला व सत्र न्यायाधीश अनिर्बाण दास सोमवार दोपहर साढ़े 12 बजे फैसला सुनाएंगे। फैसले की कॉपी 160 पन्नों की बताई जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संजय को भारतीय न्याय संहिता की धारा 64 (दुष्कर्म), 66 (दुष्कर्म के बाद मौत) व 103 (1) (हत्या) के तहत दोषी ठहराया गया है। मामले में एकमात्र मुख्य आरोपित रहे संजय को वारदात के 162 दिनों व सियालदह कोर्ट में 59 दिनों तक चली न्यायिक प्रक्रिया के बाद दोषी करार दिया गया है।

    संजय बोला- मैं निर्दोष हूं, मुझे फंसाया गया है

    संजय रॉय को शनिवार को बेहद कड़ी सुरक्षा में अदालत में पेश किया गया। मृतका के माता-पिता भी वहां मौजूद थे। एएनआई के मुताबिक सुनवाई के दौरान संजय ने खुद को निर्दोष बताया। संजय ने न्यायाधीश से कहा, "मुझे झूठा फंसाया गया है। मैंने ऐसा नहीं किया है। जिन्होंने ऐसा किया है, उन्हें छोड़ा जा रहा है। इसमें एक आईपीएस शामिल है।

    उसने आगे कहा, "मैं हमेशा अपने गले में रुद्राक्ष की माला पहनता हूं। अगर मैंने अपराध किया होता तो मेरी माला मौके पर ही टूट जाती। मैं यह अपराध नहीं कर सकता।"

    इस पर न्यायाधीश ने कहा, 'सीबीआई की ओर से पेश किए सुबूतों व गवाहों के बयान के आधार पर आपका अपराध साबित होता है। आपने जो अपराध किया है, उसके लिए आपको मृत्युदंड अथवा आजीवन कारावास मिल सकता है।' न्यायाधीश ने आगे कहा-'सजा सुनाने से पहले आपको एक बार फिर बोलने का मौका दिया जाएगा।

    रो पड़े मृतका के पिता, न्यायाधीश को दिया धन्यवाद

    संजय को दोषी करार दिए जाने पर अदालत कक्ष में मौजूद मृतका के पिता रो पड़े। अदालती कार्यवाही पूरी होने के बाद उन्होंने न्यायाधीश को धन्यवाद देते हुए कहा, 'मैंने आप पर जो विश्वास रखा था, आपने उसकी मर्यादा रखी।' इस पर न्यायाधीश ने उनसे कहा, 'सोमवार को मैं आपकी बात भी सुनूंगा।' बाद में पत्रकारों से बातचीत में मृतका के पिता ने कहा- 'मैं अभी भी पूरी तरह संतुष्ट नहीं हूं। बहुत से सवालों के अब तक जवाब नहीं मिले हैं।'

    पिछले साल 9 अगस्त को अस्पताल के सेमिनार हाल से महिला डॉक्टर का शव बरामद मिला था। घटना के अगले दिन संजय को गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में 51 लोगों के बयान दर्ज किए गए थे।

    यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के दुर्ग में पकड़ा गया सैफ अली खान पर हमले का संदिग्ध, बिना टिकट ट्रेन में था सवार; मुंबई पुलिस लेने पहुंची

    यह भी पढ़ें: 'नई मुस्लिम लीग बन गई कांग्रेस', BJP बोली- पूजा स्थल कानून के समर्थन में SC जाना हिंदुओं के खिलाफ खुली जंग