Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RG Kar Case Live: थोड़ी देर में होगी ममता और जूनियर डाक्टरों की मुलाकात, क्या आज बनेगी बात

    Updated: Mon, 16 Sep 2024 05:51 PM (IST)

    RG Kar CBI Case बंगाल सरकार ने आरजी कर कांड को लेकर आंदोलन कर रहे जूनियर डाक्टरों को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बातचीत के लिए सोमवार को फिर ईमेल भेजा है। ईमेल में उन्होंने जूनियर डाक्टरों के प्रतिनिधिदल को सोमवार शाम तक मुख्यमंत्री के कालीघाट स्थित घर में आने को कहा है। सरकार ने कहा कि ये आखिरी मौका है।

    Hero Image
    RG Kar CBI Case ममता ने फिर भेजा डॉक्टरों को मिलने का न्योता।

    जेएनएन, कोलकाता। RG Kar CBI Case बंगाल के मुख्य सचिव मनोज पंत ने आरजी कर कांड को लेकर आंदोलन कर रहे जूनियर डाक्टरों को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बातचीत के लिए सोमवार को फिर ईमेल भेजा है। ईमेल में उन्होंने जूनियर डाक्टरों के प्रतिनिधिदल को सोमवार शाम तक मुख्यमंत्री के कालीघाट स्थित घर में आने को कहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Live Updates

    कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के जूनियर डॉक्टर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ बैठक में भाग लेने के लिए उनके आवास पहुंच रहे हैं।

    अंतिम बार मिलने का मौका

    पश्चिम बंगाल सरकार ने सोमवार को "पांचवीं और अंतिम बार" आरजी कर गतिरोध को समाप्त करने के लिए प्रदर्शनकारी जूनियर डॉक्टरों को बातचीत के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने लिखा,

    यह पांचवीं और अंतिम बार है जब हम सीएम और प्रतिनिधियों के बीच बैठक के लिए आपसे संपर्क कर रहे हैं। एक दिन पहले हमारी चर्चा के अनुरूप, हम एक बार फिर आपको सीएम के साथ उनके कालीघाट स्थित आवास पर खुले दिमाग से चर्चा के लिए बैठक के लिए आमंत्रित कर रहे हैं।

    सीधा प्रसारण और वीडियोग्राफी नहीं होगी

    मुख्य सचिव ने यह भी साफ किया है कि इस बैठक का सीधा प्रसारण और वीडियोग्राफी नहीं होगी। बैठक के मिनट्स को रिकॉर्ड किया जाएगा, जिसपर दोनों पक्षों के हस्ताक्षर होंगे। जूनियर डाक्टरों की ओर से अब तक इसपर प्रतिक्रिया नहीं जताई गई है।

    आंदोलनकारी डॉक्टरों ने क्या कहा? 

    ई-मेल का जवाब देते हुए, आंदोलनकारी डॉक्टरों ने कहा कि वे आपस में चर्चा करेंगे और फिर बैठक में भाग लेने के अपने निर्णय की घोषणा करेंगे। सरकारी अस्पताल के जूनियर डॉक्टर 9 अगस्त को आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के बलात्कार-हत्या के विरोध में काम नहीं कर रहे हैं।

    बनर्जी ने शनिवार को उस जगह का औचक दौरा किया, जहां जूनियर डॉक्टर विरोध कर रहे थे और उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी मांगों पर ध्यान दिया जाएगा, उन्होंने उनसे बातचीत के लिए आने को कहा, लेकिन प्रस्तावित बैठक विफल हो गई क्योंकि प्रदर्शनकारियों ने दावा किया कि उन्हें सीएम के आवास के गेट पर तीन घंटे तक इंतजार करने के बाद "अनैतिक रूप से" जाने के लिए कहा गया।