Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Weather in Bengal: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच बारिश से मिली राहत, काल बैशाखी ने बरपाया कहर, एक की मौत

    By Priti JhaEdited By:
    Updated: Sun, 01 May 2022 09:59 AM (IST)

    राहत दक्षिण बंगाल के कई जिलों में गरज के साथ हुई बारिश काल बैशाखी ने भी अपना कहर बरपाया है। कहीं- कहीं तेज आंधी के साथ बारिश हुई है। काल बैशाखी के कारण पेड़ गिरने एवं बिजली के तार टूटने से रेल व सड़क यातायात भी प्रभावित हुआ है।

    Hero Image
    बंगाल में भीषण गर्मी के बीच बारिश से मिली राहत,

    राज्य ब्यूरो, कोलकाता। राजधानी कोलकाता समेत पूरे बंगाल में पिछले कई दिनों से जारी भीषण गर्मी के कहर के बीच शुक्रवार शाम के बाद से राज्य के विभिन्न हिस्सों में बारिश से लोगों को कुछ राहत मिली है। दक्षिण बंगाल के कई जिलों में शुक्रवार देर शाम व शनिवार को गरज के साथ बारिश हुई। वहीं, काल बैशाखी ने भी अपना कहर बरपाया है। कहीं- कहीं तेज आंधी के साथ बारिश हुई है। काल बैशाखी के कारण पेड़ गिरने एवं बिजली के तार टूटने से रेल व सड़क यातायात भी प्रभावित हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, नदिया जिले में आंधी के कारण पेड़ की टहनी टूटकर गिरने से रवींद्रनाथ प्रमाणिक (62) नामक एक व्यक्ति की मौत हो गई। इसके अलावा एक अन्य व्यक्ति आंधी की चपेट में आकर घायल भी हो गया। दक्षिण दिनाजपुर जिले के बालूरघाट में तेज आंधी तूफान की वजह से कई गांवों में भारी नुकसान पहुंचा है। इधर, पूर्व बर्धमान जिले के कटवा-अजीमगंज शाखा में रेल पटरी के उपर ओवरहेड तार पर पेड़ की टकनी गिरने की वजह से ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई। हालांकि राजधानी कोलकाता में वैसी बारिश नहीं हुई है। कोलकाता व इसके आसपास के जिलों हावड़ा, उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना व हुगली में हल्की बारिश हुई है। विभिन्न जिलों में शनिवार को आसमान में काले बादल छाए रहे।

    उधर, पुरुलिया, बांकुडा, बीरभूम, मुर्शिदाबाद, दुर्गापुर, बर्धमान व नदिया जिले में तेज हवा के साथ बारिश हुई। अलीपुर मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक राज्य में छिटपुट बारिश जारी रहेगी और भीषण गर्मी में थोड़ी कमी आएगी। राज्य में फिर से चक्रवात आने की भी संभावना है। मौसम विभाग ने मई के पहले सप्ताह में चक्रवात के संकेत दिए हैं। मौसम विभाग के अनुसार, इस समय दक्षिण बंगाल में दक्षिण-पश्चिमी हवा चल रही है, जो उत्तर प्रदेश से पश्चिम बंगाल तक गंगीय क्षेत्र में एक निम्न दबाव बना रही है। जिससे राज्य में अगले चार से पांच दिनों तक हल्की और तेज बारिश की संभावना है। कोलकाता व आसपास के जिलों में भी बारिश की संभावना है।