Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सावधान! रेलवे स्टेशनों पर अब नहीं बनेंगी रील, फोटो और वीडियो... आ गया सरकारी फरमान

    Updated: Wed, 28 May 2025 09:55 PM (IST)

    कोलकाता मुख्यालय वाले पूर्व रेलवे ने स्टेशनों पर फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी पर रोक लगा दी है। अधिकारियों ने सभी ब्लॉगर्स और यूट्यूबरों से राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में स्टेशनों की विस्तृत फोटो और वीडियो न बनाने का आग्रह किया है। यह फैसला हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी के बाद लिया गया है जिन पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंटों को संवेदनशील जानकारी देने का आरोप है।

    Hero Image
    रेलवे स्टेशनों पर अब नहीं बनेंगी रील, फोटो और वीडियो (फोटो - Jagran Graphics)

    राजीव कुमार झा, कोलकाता। पूर्व रेलवे ने सुरक्षा के मद्देनजर अपने स्टेशनों पर फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी पर प्रतिबंध लगा दिया है, जिसका मुख्यालय कोलकाता में है। अधिकारियों ने सभी ब्लॉगरों और यूट्यूबरों से आग्रह किया है कि वे राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में उसके अधिकार क्षेत्र के तहत आने वाले स्टेशनों की ना तो विस्तृत फोटो खींचे और ना ही इनके वीडियो बनाएं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिकारियों को मिली जिम्मेदारी

    पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) दीप्तिमय दत्ता ने कहा कि संबंधित अधिकारी निगरानी बढ़ाएंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी महत्वपूर्ण स्टेशनों की विस्तृत तस्वीरें नहीं ले सके।

    पूर्व रेलवे की यह अपील हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तानी खुफिया एजेंटों को संवेदनशील जानकारी देने के आरोप में गिरफ्तार किए जाने के कुछ दिनों बाद आई है।

    सुरक्षा के लिए फैसला

    सीपीआरओ ने कहा, स्टेशन परिसर और प्लेटफार्म की तस्वीरें या वीडियो लेने पर प्रतिबंध लागू हैं। अब हमने देश भर में उभरती स्थितियों और सुरक्षा अलर्ट के साथ निगरानी बढ़ाने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि कुछ ब्लॉगर या यूट्यूबर रेलवे स्टेशनों के वीडियो बनाने की कोशिश करते हैं, जो बहुत ही चिंताजनक है।

    सुरक्षा से समझौता नहीं

    उन्होंने कहा कि सभी सेक्शन और मंडलों में प्रतिबंध लागू होने के बावजूद कुछ लोग दिशानिर्देशों का पालन नहीं करना चाहते हैं। हमारा सभी ब्लागर और यूट्यूबर से अनुरोध है कि वे अब ऐसी गतिविधियां न करें। सुरक्षा से समझौता नहीं किया जा सकता, इसलिए यह पाबंदी जरूरी थी।

    यह भी पढ़ें: 'मैं चोरी करने घर से निकला फिर...' अचानक थाने पहुंचा चोर; मामला जानकर पुलिस अधिकारी भी रह गए हैरान

    comedy show banner
    comedy show banner