Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ममता ने तमिलनाडु के सीएम स्टालिन से की मुलाकात, राज्यपाल के पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने चेन्नई पहुंची

    हालांकि ममता ने इस बारे में कुछ खुलकर नहीं बताया। मुलाकात के बाद ममता ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बैठक में हमने अपने-अपने राज्यों के विकास और शासन के विभिन्न मुद्दों पर बात की। तमिलनाडु और बंगाल दोनों की विरासत और संस्कृति का एक लंबा इतिहास रहा है।

    By Jagran NewsEdited By: Vijay KumarUpdated: Wed, 02 Nov 2022 10:55 PM (IST)
    Hero Image
    तमिलनाडु और बंगाल की विरासत और संस्कृति का एक लंबा इतिहास। उन्होंने इसे शिष्टाचार मुलाकात बताया।

    राज्य ब्यूरो, कोलकाता : बंगाल की मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने बुधवार को अपने चेन्नई दौरे में तमिलनाडु के सीएम व द्रमुक नेता एमके. स्टालिन से मुलाकात की। बंगाल के कार्यवाहक राज्यपाल ला गणेशन के आमंत्रण पर उनके पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने चेन्नई गईं ममता ने शाम में वहां पहुंचते ही स्टालिन से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की। इस बैठक के दौरान दोनों नेताओं के बीच विभिन्न मुद्दों पर लंबी चर्चा हुई। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच 2024 के लोकसभा चुनाव एवं विपक्षी एकता पर भी बात हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तमिलनाडु और बंगाल की विरासत और संस्कृति का एक लंबा इतिहास

    हालांकि ममता ने इस बारे में कुछ खुलकर नहीं बताया। मुलाकात के बाद ममता ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बैठक में हमने अपने-अपने राज्यों के विकास और शासन के विभिन्न मुद्दों पर बात की। तमिलनाडु और बंगाल दोनों की विरासत और संस्कृति का एक लंबा इतिहास रहा है। उन्होंने इसे शिष्टाचार मुलाकात बताया।

    जब दो राजनीतिक नेता मिलते हैं तो हमेशा राजनीति पर चर्चा होती है

    इससे पहले चेन्नई रवाना होने से पूर्व कोलकाता एयरपोर्ट पर स्टालिन से मुलाकात के बारे में सवाल पर ममता ने कहा कि जब दो राजनीतिक नेता मिलते हैं तो हमेशा राजनीति पर कुछ चर्चा होती है। उन्होने यह भी कहा कि मुझे सभी क्षेत्रीय दलों पर भरोसा है और वे 2024 के चुनाव में अहम भूमिका निभाने जा रहे हैं। बाद में ममता ने फेसबुक पर मुलाकात की तस्वीरें साझा करते हुए कहा कि मुझे पूरा यकीन है कि स्टालिन के निर्णायक नेतृत्व में तमिलनाडु और समृद्ध होगा, साथ ही और अधिक ऊंचाइयों को छुएगा।

    कल राज्यपाल के पारिवारिक कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगी ममता

    ममता गुरुवार को चेन्नई में राज्यपाल ला गणेशन के बड़े भाई के 80वें जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगी। राज्यपाल ने उन्हें तीन नवंबर को अपने बड़े भाई के जन्मदिन पर आमंत्रित किया है। तृणमूल सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री इस दौरान तमिलनाडु के कई प्रमुख नेताओं से भी मिल सकती हैं, जिनके गणेशन के पारिवारिक समारोह में मौजूद रहने की संभावना है। बता दें कि ममता ने अतीत में कई विपक्षी नेताओं से मुलाकात कर उनके बीच एकता बनाने की कोशिश की है।