Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ram Mandir: 'मैं ईश्वर-अल्लाह की कसम खाकर कहती हूं...', रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर ममता बनर्जी बोलीं- नौटंकी कर रही BJP

    By Agency Edited By: Piyush Kumar
    Updated: Tue, 09 Jan 2024 04:07 PM (IST)

    Mamata Banerjee on Ram Mandir पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा पर राम मंदिर को लेकर निशाना साधा है। सीएम ममता ने कहा कि भाजपा लोकसभा चुनाव से पहले अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के जरिए नौटंकी कर रही है। टीएमसी सुप्रीमो ने जोर देकर कहा कि वह अन्य समुदायों को बाहर करने वाले उत्सवों का समर्थन नहीं करती हैं।

    Hero Image
    रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर ममता बनर्जी ने भाजपा पर जमकर हमला बोला है।(फोटो सोर्स: जागरण)

    एएनआई, कोलकाता। Ram Mandir। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी जोरों-शोरों से चल रही है। भारतीय जनता पार्टी 22 जनवरी का दिन ऐतिहासिक बनाना चाहती है। भाजपा का कहना है कि 22 जनवरी को करोड़ो रामभक्तों का सपना साकार होगा। इस समारोह में शामिल होने के लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे समेत कई विपक्षी नेताओं को निमंत्रण भेजा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नौटंकी कर रही भाजपा: टीएमसी सुप्रिमो

    वहीं, सीपीएम और शिवसेना (यूबीटी) ने समारोह से दूरी बना ली है। आज (9 जनवरी) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा पर राम मंदिर को लेकर निशाना साधा है। सीएम ममता ने कहा कि भाजपा लोकसभा चुनाव से पहले अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के जरिए 'नौटंकी' कर रही है।

    मैं धार्मिक आधार पर बांटने में विश्वास नहीं रखती: ममता बनर्जी

    टीएमसी सुप्रीमो ने जोर देकर कहा कि वह अन्य समुदायों को बाहर करने वाले उत्सवों का समर्थन नहीं करती हैं। दक्षिण 24 परगना जिले के जॉयनगर में एक सार्वजनिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बनर्जी ने कहा कि वह जनता को धार्मिक आधार पर बांटने में विश्वास नहीं रखतीं।

    मैं हिंदू-मुसलमान में भेदभाव करने नहीं दूंगी: सीएम ममता  

    ममता बनर्जी ने आगे कहा,"कल मुझसे राम मंदिर को लेकर पूछा गया। मैं उस उत्सव पर विश्वास रखती हूं जो सभी को साथ लेकर चले, सबके बारे में बात करे। आपको जो करना है करिए, आप चुनाव से पहले नौटंकी कर रहे हैं करिए, मुझे कोई दिक्कत नहीं है लेकिन दूसरे समुदाय के लोगों की अवहेलना करना सही नहीं है। मैं ईश्वर-अल्लाह की कसम खाकर कहती हूं कि जब तक मैं रहूंगी तब तक कभी हिंदू-मुसलमान में भेदभाव करने नहीं दूंगी।"

    उन्होंने कहा, "मैं उन उत्सवों में विश्वास करती हूं जो सभी समुदायों के लोगों को साथ लेकर चलते हैं और एकता की बात करते हैं। भाजपा इसे (राम मंदिर का उद्घाटन) अदालत के निर्देश के तहत कर रही है, लेकिन लोकसभा चुनाव से पहले इसे नौटंकी के तौर पर कर रही है।" 

    यह भी पढ़ें: Ayodhya Ram Mandir: राम काज को अयोध्या गए नीरज फिर नहीं लौटे, कार सेवक की दूसरी पीढ़ी में सिर्फ रह गई यादें, नहीं मिला सम्मान

    comedy show banner
    comedy show banner