Darjeeling Train Accident: रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर, पीछे से मालगाड़ी ने मारी टक्कर; एक-दूसरे के ऊपर चढ़ीं बोगियां
Darjeeling Train Accident बंगाल में नजदीक कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन को एक मालगाड़ी ने टक्कर मार दी है। हादसे में पांच लोगों की जान चली गई है। वहीं करीब 25 लोग घायल हैं। घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। इस बीच रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं। इन नंबरों पर कॉल कर यात्री व उनके परिजन जानकारी हासिल कर सकते हैं।
ऑनलाइन डेस्क, नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल (West Bengal Train Accident) के दार्जिलिंग जिले में बड़ा रेल हादसा हुआ है। न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन के करीब निजबाड़ी स्टेशन के नजदीक कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन को एक मालगाड़ी ने टक्कर मार दी है। हादसे में पांच लोगों की जान चली गई है। वहीं करीब 25 लोग घायल हैं। घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। इस बीच रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं। इन नंबरों पर कॉल कर यात्री व उनके परिजन जानकारी हासिल कर सकते हैं।
पीछे से ट्रेन ने मारी टक्कर, एक-दूसरे के ऊपर चढ़ीं बोगियां
उत्तर बंगाल के दार्जिलिंग जिले में निजबाड़ी स्टेशन के पास सोमवार सुबह करीब नौ बजे सिग्नल तोड़कर तेजी से आगे जा रही मालगाड़ी ने अगरतला से सियालदह जा रही कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन को पीछे से टक्कर मार दी। अभी तक पांच लोगों के मौत की खबर है।
यह भी पढ़ें: बंगाल में बड़ा रेल हादसा, कंचनजंगा एक्सप्रेस से भिड़ी मालगाड़ी; पांच की मौत और 25 घायल
मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। टक्कर में कंचनजंगा एक्सप्रेस की गार्ड, एसएलआर और जनरल बोगी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई और एक-दूसरे पर चढ़ गई हैं। एक कोच मालगाड़ी के इंजन के ऊपर चढ़ गया। हादसा न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन से कुछ दूर आगे रंगापानी और निजबाड़ी स्टेशन के बीच हुआ है। रिलीफ ट्रेन को भी मौके पर भेजा गया है।
हेल्प डेस्क नंबर (Darjeeling Train Accident Helpline)
- 033-23508794
- 033-23833326
गुवाहटी रेलवे स्टेशन
- 03612731621
- 03612731622
- 03612731623
एलएमजी हेल्पलाइन
- 03674263958
- 03674263831
- 03674263120
- 03674263126
- 03674263858
कटिहार डिवीजन हेल्पलाइन
- 09002041952
- 9771441956
कटिहार जंक्शन हेल्प डेस्क नंबर
- 6287801805
यह भी पढ़ें: तो इस वजह से हुआ बंगाल में ट्रेन हादसा, Kanchanjunga Express से जा टकराई मालगाड़ी; एक चूक पड़ी भारी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।