बांग्लादेशियों ने घुसपैठ के लिए बनाया ऐसा प्लान, खुफिया एजेंसियां भी हो गईं अलर्ट; सीमा पर बढ़ी निगरानी
बांग्लादेश में फैली अशांति के बीच एक बार फिर से खुफिया एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। खुफिया एजेंसियों ने आशंका जताई है कि गंगासागर मेले की आड़ में बांग्लादेशी अवैध तरीके से भारत में घुसपैठ की योजना बना सकते हैं। बता दें कि यहां पर मकर संक्रांति के समय लाखों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ती है। इस मेला को देखते हुए सुरक्षा बलों ने निगरानी बढ़ा दी है।

राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। भारत में अवैध घुसपैठ के लिए बांग्लादेशी कई तरीके आजमा रहे हैं। इस बीच खुफिया एजेंसियों ने गंगासागर मेले की आड़ में बांग्लादेशी घुसपैठियों के भारत में प्रवेश करने की आशंका जताई है। इसे देखते हुए बांग्लादेश से जुड़े जलमार्गों पर निगरानी बढ़ा दी गई है। मालूम हो कि गंगासागर में मकर संक्रांति पर लगने वाले मेले में लाखों की भीड़ उमड़ती है।
दरअसल, देशभर के अलावा विदेशों से भी तीर्थयात्री यहां पर आते हैं। गंगासागर को सागरद्वीप के नाम से भी जाना जाता है। बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में चारों तरफ पानी से घिरा एक प्राकृतिक द्वीप है। गंगासागर जाने के दो जलमार्ग हैं। अधिकांश तीर्थयात्री काकद्वीप के लाट नंबर आठ से स्टीमर से विशाल मूड़ी गंगा नदी पार करके गंगासागर पहुंचते हैं। दूसरा जलमार्ग नामखाना के चेमागुड़ी से है। यह सारा क्षेत्र सुंदरबन के दायरे में आता है।
सुरक्षाबलों ने बढ़ा दी निगरानी
सुंदरबन का जलक्षेत्र लगभग 150 किलोमीटर तक विस्तृत है। नौसेना व तटरक्षक बल वहां कड़ी निगरानी रख रहे हैं। स्थानीय मछुआरों की नावों की भी तलाशी ली जा रही है। उनके परिचय पत्र व लाइसेंस भी देखे जा रहे हैं। सुंदरबन जिला पुलिस के अधीक्षक कोटेश्वर राव ने कहा कि गंगासागर मेले के दौरान कुल 12,000 पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी।
गिरफ्तार किए गए कई घुसपैठिए
गौरतलब है कि कोलकाता समेत बंगाल के विभिन्न जिलों से हाल में कई बांग्लादेशी आतंकियों व घुसपैठियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें आतंकी संगठन जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश के दो आतंकी भी शामिल हैं, जिन्हें पिछले साल दिसंबर में मुर्शिदाबाद जिले के हरिहरपाड़ा इलाके से गिरफ्तार किया गया था।
सीएम ममता ने बांग्लादेश पर लगाए आरोप
इसके अलावा बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने बांग्लादेश की जेल से रिहा होकर स्वदेश लौटे राज्य के 95 मछुआरों से सोमवार को गंगासागर में मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बड़ा आरोप लगाया कि पड़ोसी देश में भारतीय मछुआरों पर शारीरिक अत्याचार किया गया। सीएम ममता ने कहा कि वापस लौटे मछुआरों में से कुछ को बांग्लादेश की जेल में बहुत मार-पीटा गया।
सीएम ममता ने जिलाधिकारी (डीएम) को मछुआरों का उचित इलाज कराने का निर्देश दिया। सोमवार को सीएम ममता बनर्जी गंगासागर मेले की तैयारियों का जायजा लेने सागरद्वीप के दौरे पर गईं मुख्यमंत्री ने वहां मछुआरों से मुलाकात कर उन्हें सम्मानित किया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।