Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बंगाल BJP अध्यक्ष सुकांत मजूमदार के बयान के बाद चढ़ा सियासी पारा, TMC ने लगाए गंभीर आरोप

    Updated: Sun, 22 Jun 2025 11:20 PM (IST)

    केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार द्वारा पश्चिम बंगाल की कानून व्यवस्था की तुलना कोलकाता के सोनागाछी की यौनकर्मियों से करने पर विवाद खड़ा हो गया है। तृणमूल कांग्रेस ने इसे यौनकर्मियों का अपमान बताते हुए उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है और तत्काल माफी की मांग की है। हालांकि, मजूमदार ने स्पष्ट किया है कि उनका बयान पुलिसकर्मियों के खिलाफ था, न कि यौनकर्मियों के, और तृणमूल पर उनके शब्दों को तोड़-मरोड़कर पेश करने का आरोप लगाया।  

    Hero Image

    राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री व बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार के राज्य की कानून व्यवस्था की तुलना कोलकाता के रेडलाइट एरिया सोनागाछी के सेक्स वर्करों से करने को लेकर विवाद छिड़ गया है।

    तृणमूल कांग्रेस ने इसे लेकर सुकांत के विरुद्ध कोलकाता के बड़तल्ला थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसके साथ ही सुकांत से अविलंब माफी मांगने को भी कहा है। तृणमूल के आधिकारिक एक्स हैंडल पर सुकांत का एक वीडियो जारी किया गया है, जिसमें वह ऐसा कहते दिख रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तृणमूल कांग्रेस की प्रतिक्रिया

    दैनिक जागरण ने वीडियो की सत्यता की जांच नहीं की है। तृणमूल प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा कि सुकांत लगातार अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं। उन्होंने ऐसा कहकर सोनागाछी के सेक्स वर्करों का अपमान किया है। उन्हें नीचा दिखाने की कोशिश की है। इसके लिए उन्हें अविलंब माफी मांगनी चाहिए।

    सुकांत मजूमदार का बयान

    उन्होंने कहा कि सुकांत उन सेक्स वर्करों की तकलीफ व संघर्ष को नहीं समझते। वे मजबूरी में इस पेशे में हैं। दूसरी तरफ सुकांत ने कहा कि तृणमूल मेरे बयान को तोड़-मरोड़कर पेश करने की कोशिश कर रही है। मेरा बयान पुलिसकर्मियों के विरुद्ध है, सेक्स वर्करों के नहीं।