Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Sandesh Khali Case: संदेशखाली में पुलिस कैंप पर हुआ हमला, कांस्टेबल गंभीर रूप से जख्मी

    Updated: Tue, 09 Apr 2024 03:48 PM (IST)

    पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली इलाके में मंगलवार तड़के एक पुलिस शिविर पर अज्ञात बदमाशों द्वारा हमला किया गया। इस दौरान घटना में एक कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गया। अधिकारी ने कहा कि घायल पुलिस कांस्टेबल की पहचान संदीप साहा के रूप में हुई है जिसका शहर के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है।

    Hero Image
    Sandesh Khali Case: संदेशखाली में पुलिस कैंप पर हुआ हमला

    पीटीआई, कोलकाता। पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली इलाके में मंगलवार तड़के एक पुलिस शिविर पर अज्ञात बदमाशों द्वारा हमला किए जाने से एक कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गया। एक अधिकारी ने इस घटना की जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने बताया कि घायल पुलिस कांस्टेबल की पहचान संदीप साहा के रूप में हुई है, जिसका शहर के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है और उसकी हालत "बहुत गंभीर" है।

    पुलिस अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया, साहा के सिर में गंभीर चोटें हैं और उनकी हालत इस समय बहुत गंभीर है।

    उन्होंने कहा कि इलाके में तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के रूप में जाने जाने वाले तीन लोगों को सितालिया पुलिस शिविर में साहा पर हमले में कथित संलिप्तता के लिए गिरफ्तार किया गया था, उन्होंने कहा कि पुलिस ने इस संबंध में स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया है।

    अधिकारी ने कहा कि शिविर में मौजूद दो अन्य पुलिसकर्मियों को भी पीटा गया। हालांकि उन्हें गंभीर चोटें नहीं आई हैं।

    उन्होंने कहा, शुरुआती जांच से पता चला है कि साहा का कुछ हफ्ते पहले इन तीनों के साथ झगड़ा हुआ था।

    अधिकारी ने कहा, यह हमले का कारण हो सकता है। हम गिरफ्तार हुए तीनों लोगों से बात कर रहे हैं। शिविर में दो अन्य पुलिसकर्मी भी ड्यूटी पर थे। हम उनसे भी बात कर रहे हैं।

    पश्चिम बंगाल में राशन वितरण घोटाले के सिलसिले में निलंबित टीएमसी नेता शाहजहां शेख के आवास पर छापेमारी करने गए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों की एक टीम पर ग्रामीणों द्वारा हमला किए जाने के बाद से संदेशखली खबरों में है।

    हाल ही में उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय नेताओं के खिलाफ महिलाओं पर यौन अत्याचार और जमीन हड़पने के आरोप लगाए गए थे।

    यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: 'हम राम के पुजारी हैं, वो राम के व्यापारी हैं...', जयराम रमेश ने भाजपा पर क‍िया हमला

    यह भी पढ़ें- Goa Farm House Blast: काजू के खेत में हुआ विस्फोट, एक व्यवसायी गिरफ्तार; फॉरेंसिक टीम कर रही घटनास्थल की जांच