Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम मोदी आज कोलकाता राजभवन में करेंगे रात्रि विश्राम, कल बंगाल में तीन जनसभाएं

    Updated: Thu, 02 May 2024 03:04 PM (IST)

    PM Modi in Bengal पीएम मोदी आज बंगाल दौरे पर हैं। पीएम यहां तीन रैलियों को संबोधित करेंगे। इससे पहले पीएम आज कोलकाता स्थित राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे। पीएम के दौरे के मद्देनजर कोलकाता की विभिन्न सड़कों पर यातायात को भी नियंत्रित किया जाएगा। कोलकाता पुलिस ने महानगर में सुरक्षा भी बढ़ा दी है। विशेषकर राजभवन के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

    Hero Image
    PM Modi in Bengal पीएम मोदी का आज बंगाल दौरा।

    जेएनएन, कोलकाता। PM Modi in Bengal प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की शुक्रवार को बंगाल में लोकसभा चुनाव के लिए एक ही दिन में तीन जनसभाएं हैं। तय कार्यक्रम के अनुसार, पीएम नदिया जिले के कृष्णानगर, बीरभूम जिले के बोलपुर और पूर्व बर्द्धमान जिले में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। इसके लिए पीएम गुरुवार शाम में ही कोलकाता पहुंच जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे पीएम

    पीएम का कोलकाता स्थित राजभवन में रात्रि विश्राम का कार्यक्रम है। पीएम के दौरे के मद्देनजर कोलकाता की विभिन्न सड़कों पर यातायात को भी नियंत्रित किया जाएगा। कोलकाता पुलिस ने महानगर में सुरक्षा भी बढ़ा दी है। विशेषकर राजभवन के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

    तीन जगहों पर रैली करेंगे पीएम

    रात्रि विश्राम के बाद पीएम शुक्रवार को तीनों जगहों पर जनसभाओं को संबोधित करेंगे। बता दें कि इससे पहले मार्च में लोकसभा चुनाव की घोषणा से पूर्व भी पीएम मोदी ने बंगाल दौरे में कोलकाता स्थित राजभवन में दो रातें बिताईं थीं। इधर, लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए पीएम मोदी हाल में कई बार बंगाल का दौरा कर चुके हैं।