Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Modi 26 को पूर्व रेलवे के 28 स्टेशनों का करेंगे शिलान्यास, योजना पर किए जाएंगे 704 करोड़ रुपये खर्च

    Updated: Sat, 24 Feb 2024 07:46 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 26 फरवरी को पूर्व रेलवे के 28 स्टेशनों का शिलान्यास करेंगे। इस योजना पर 704 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक मिलिंद के देउस्कर ने बताया कि विकसित रेल विकसित भारत 2047 के दृष्टिकोण के साथ प्रधानमंत्री ने 6 अगस्त 2023 को 27 राज्यों में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 508 स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी थी।

    Hero Image
    PM Modi 26 को पूर्व रेलवे के 28 स्टेशनों का करेंगे शिलान्यास।

    राज्य ब्यूरो, कोलकाता। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 26 फरवरी को पूर्व रेलवे के 28 स्टेशनों का शिलान्यास करेंगे। इस योजना पर 704 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक मिलिंद के देउस्कर ने शनिवार को पूर्व रेलवे मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन कर इसकी जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    28 स्टेशनों की रखेंगे आधारशिला

    उन्होंने बताया कि 'विकसित रेल, विकसित भारत 2047' के दृष्टिकोण के साथ प्रधानमंत्री ने 6 अगस्त, 2023 को 27 राज्यों में 'अमृत भारत स्टेशन योजना' के तहत 508 स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी थी। इस दिशा में आगे बढ़ते हुए वे 26 फरवरी को इस योजना के तहत 704 करोड़ रुपये की लागत से पूर्व रेलवे के 28 स्टेशनों की आधारशिला रखने जा रहे हैं। इसके अलावा बंडेल स्टेशन को 307 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से समस्त आधुनिक सुविधाओं से युक्त विश्व स्तरीय स्टेशन में बदला जाएगा।

    बुनियादी ढांचे के विकास पर जोर

    महाप्रबंधक ने आगे कहा कि पूर्व रेलवे ने अपने अधिकार क्षेत्र में बुनियादी ढांचे के विकास पर जोर दिया है। नई लाइनों से लेकर रोड अंडर ब्रिज (आरयूबी), रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) के निर्माण और अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत स्टेशनों के पुनर्विकास तक एक विशाल कार्य चल रहा है। रामपुरहाट-मुरारई तीसरी लाइन (29.48 किमी) को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है और 21 दिसंबर, 2023 को वहां परिचालन भी शुरू हो चुका है।

    यह भी पढ़ेंः Sandeshkhali Violence: डैमेज कंट्रोल में जुटी ममता सरकार, जन कल्याणकारी योजनाओं का दायरा बढ़ाने पर दिया जा रहा विशेष जोर

    इन स्टेशनों का हो रहा पुनर्विकास

    पूर्व रेलवे ने सियालदह, हावड़ा, आसनसोल और मालदा डिवीजनों में कई स्टेशनों का पुनर्विकास किया है। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चयनित डिवीजनों के चयनित स्टेशनों में उन्नत यात्री सुविधाएं मिलेंगी, जिनमें चौड़े फुटओवर ब्रिज (एफओबी), विशाल प्रतीक्षा क्षेत्र, सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी, भोजन कियोस्क, दिव्यांग जनों के अनुकूल शौचालय, रैंप, साइनेज और एस्केलेटर इत्यादि शामिल हैं।

    यह भी पढ़ेंः Lok Sabha Elections: ‘यूज एंड थ्रो में विश्वास करती है गांधी फैमिली', कांग्रेस ने AAP को दी भरूच सीट तो भाजपा ने राहुल गांधी पर कसा तंज