Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी का जमीन मजबूत करने पर जोर, 18 जुलाई को पीएम मोदी कर सकते हैं दमदम का दौरा

    Updated: Sat, 05 Jul 2025 07:48 AM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 जुलाई को तृणमूल कांग्रेस की शहीद दिवस रैली से पहले 18 जुलाई को बंगाल का दौरा कर सकते हैं। इस दौरान वे कोलकाता के दमदम में एक जनसभा को संबोधित करेंगे और कुछ सरकारी परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास भी करेंगे। बंगाल में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले भाजपा अपनी स्थिति मजबूत करने का प्रयास कर रही है।

    Hero Image
    बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी का दौरा (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। 21 जुलाई को तृणमूल कांग्रेस की वार्षिक शहीद दिवस रैली से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बंगाल के दौरे पर आ सकते हैं। प्रदेश भाजपा के सूत्रों के अनुसार, पीएम मोदी 18 जुलाई को कोलकाता से सटे दमदम में जनसभा को संबोधित कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरे में पीएम कुछ सरकारी परियोजनाओं का भी उद्घाटन और शिलान्यास कर सकते हैं। बंगाल में अगले साल की शुरुआत में ही विधानसभा चुनाव होने हैं। उससे पहले भाजपा अपनी जमीन मजबूत करने के लिए पूरा जोर लगा रही है।

    पार्टी अध्यक्ष बदलने के बाद होगा पहला दौरा

    मालूम हो कि विधानसभा चुनाव से पहले गुरुवार को ही बंगाल भाजपा को नया अध्यक्ष मिला है। सुकांत मजूमदार की जगह शमिक भट्टाचार्य नए प्रदेश अध्यक्ष बने हैं। शमिक के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पीएम का यह पहला बंगाल दौरा होगा।

    पीएम मोदी ने मई में किया था बंगाल का दौरा

    मालूम हो कि पीएम मोदी इससे पहले 29 मई को बंगाल के दौरे पर आए थे। उस दौरे में उन्होंने उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार जिले में एक जनसभा को संबोधित किया था और वहां कई हजार करोड़ की सरकारी परियोजनाओं का भी शिलान्यास किया था। पीएम के दौरे के दो दिन बाद ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी कोलकाता के दौरे पर आए थे।

    ये भी पढ़ें: Bihar Chunav: बिहार के लोगों को सौगात देनें फिर आ रहे हैं पीएम मोदी, इस तारीख को मोतिहारी में होगी जनसभा