20 जून को बंगाल दौरे पर आ सकते हैं पीएम मोदी, 2026 विधानसभा चुनाव पर BJP की नजर; 20 जून को मनेगा वेस्ट बंगाल दिवस
बताया गया कि इस बार पीएम मोदी की जनसभा दक्षिण बंगाल में आयोजित होगी। इससे पहले 29 मई को पीएम ने उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार में जनसभा को संबोधित किया था और कई सरकारी परियोजनाओं का भी शिलान्यास किया था। भाजपा की राज्य समिति के एक सदस्य ने कहा कि राजनीतिक सभा के साथ ही पीएम इस दौरे में कोलकाता मेट्रो की कुछ परियोजनाओं का भी उद्घाटन कर सकते हैं।

राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। बंगाल में अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक माह के भीतर एक बार फिर बंगाल के दौरे पर आ सकते हैं।
प्रदेश भाजपा के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अगर सब कुछ ठीक रहा तो प्रधानमंत्री 20 जून को पश्चिम बंगाल दिवस के दिन बंगाल के दौरे पर आएंगे और सरकारी कार्यक्रमों के अलावा जनसभा को भी संबोधित कर सकते हैं।
दक्षिण बंगाल में होगा पीएम मोदी का कार्यक्रम
बताया गया कि इस बार पीएम मोदी की जनसभा दक्षिण बंगाल में आयोजित होगी। इससे पहले 29 मई को पीएम ने उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार में जनसभा को संबोधित किया था और कई सरकारी परियोजनाओं का भी शिलान्यास किया था।
सूत्रों के अनुसार, पीएम 20 जून को पूर्व मेदिनीपुर जिले के नंदीग्राम में जनसभा कर सकते हैं, जहां से बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी विधायक हैं। 2021 के पिछले विधानसभा चुनाव में सुवेंदु ने हाई प्रोफाइल इस सीट से मुख्यमंत्री व तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी को हराकर जीत हासिल की थी।
कोलकाता मेट्रो की कुछ परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन
भाजपा की राज्य समिति के एक सदस्य ने कहा कि राजनीतिक सभा के साथ ही पीएम इस दौरे में कोलकाता मेट्रो की कुछ परियोजनाओं का भी उद्घाटन कर सकते हैं। इसमें कोलकाता मेट्रो की ग्रीन लाइन सहित अन्य कई परियोजनाओं का काम पूरा हो चुका है, जिसका उद्घाटन किया जाना है।
प्रदेश भाजपा के सूत्रों के मुताबिक, पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री कार्यालय को पीएम के दौरे को लेकर प्रस्ताव भेजा गया है। हालांकि पीएमओ की ओर से पीएम के दौरे के बारे में अभी अंतिम रूप से कुछ बताया नहीं गया है। वहां से पुष्टि होने के बाद ही आगे की जानकारी साझा की जाएगी।
20 जून को भाजपा मनाएगी पश्चिम बंगाल दिवस
मालूम हो कि प्रदेश भाजपा ने इस साल 20 जून को राज्य में बड़े पैमाने पर पश्चिम बंगाल दिवस मनाने की योजना बनाई है। इसके लिए विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।
बताते चलें कि 2023 में केंद्र सरकार ने पत्र जारी कर 20 जून को बंगाल दिवस के रूप में घोषित किया था। हालांकि ममता सरकार ने इसे एकतरफा निर्णय बताते हुए इसपर कड़ी आपत्ति जताई थी। इसके बाद बंगाल सरकार ने 2023 में विधानसभा से एक प्रस्ताव पारित कर 14 या 15 अप्रैल को बांग्ला नववर्ष (पोइला बैशाख) के दिन बंगाल का स्थापना दिवस मनाने का निर्णय लिया था।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने स्पष्ट कहा था कि 20 जून को बंगाल के स्थापना दिवस के रूप में मनाना स्वीकार्य नहीं है, क्योंकि इस दिन का संबंध भारत के विभाजन और अविभाजित बंगाल से है। बंगाली केंद्र द्वारा थोपे गए इस दिन को राज्य का स्थापना दिवस के रूप में कभी स्वीकार नहीं करेंगे।
विधानसभा चुनाव पर भाजपा की नजर
मालूम हो कि राज्य में अगले साल विधानसभा चुनाव होना है और उससे आठ-नौ महीने पहले ही प्रधानमंत्री बंगाल में सभाएं करने लगे हैं। इससे पहले, 29 मई को पीएम मोदी ने अलीपुरदुआर में जनसभा को संबोधित किया था, जो आपरेशन सिंदूर के बाद उनका बंगाल का पहला दौरा था।
पीएम के दौरे के तीन दिन बाद ही एक जून को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी कोलकाता के एक दिन के दौरे पर आए थे और यहां विजय संकल्प कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।