29 मई को अलीपुरद्वार में जनसभा को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, क्यों खास है बंगाल का ये दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 मई को उत्तर बंगाल के दौरे पर आ रहे हैं। वे अलीपुरद्वार जिले में दो कार्यक्रमों में भाग लेंगे जिसमें एक जनसभा भी शामिल है। सरकारी कार्यक्रम में पीएम कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी का अलीपुरद्वार दौरा राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

जेएनएन, कोलकाता। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 29 मई को उत्तर बंगाल के दौरे पर आ रहे हैं। प्रदेश भाजपा के सूत्रों के अनुसार, पीएम अलीपुरद्वार जिले में दो कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इसमें सरकारी कार्यक्रम के अलावा पीएम अलीपुरद्वार के परेड ग्राउंड में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे पीएम
सरकारी कार्यक्रम में वह कई परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। इधर, पीएम के आगमन को लेकर प्रदेश भाजपा ने तैयारियां शुरू कर दी है। गुरुवार को प्रदेश भाजपा के महासचिव (संगठन) अमिताभ चक्रवर्ती, महासचिव दीपक बर्मन और अलीपुरद्वार के सांसद मनोज तिग्गा ने अलीपुर के परेड ग्राउंड का दौरा किया, जहां पीएम की जनसभा होगी। इस दौरान जिला भाजपा के अन्य नेता भी उपस्थित थे।
इसलिए खास है पीएम का यह दौरा
मालूम हो कि बंगाल में अगले साल की ही शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं। इससे पहले प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर राजनीतिक हलकों में उत्सुकता है।
प्रधानमंत्री का बंगाल दौरा विशेष रूप से ऑपरेशन सिंदूर और भारत-पाक सैन्य संघर्ष के बाद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। प्रदेश भाजपा सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री सरकारी कार्यक्रम में बंगाल और अन्य राज्यों के लिए कई परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।