Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Payal Mukherjee: आंखों में आंसू और चेहरे पर डर, कोलकाता में हुआ बंगाली एक्ट्रेस पर हमला; पायल मुखर्जी ने सुनाई आपबीती

    Updated: Sat, 24 Aug 2024 09:42 AM (IST)

    Payal Mukherjee बंगाली फिल्म की अभिनेत्री पायल मुखर्जी की कार पर हमला हुआ है और इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया शेयर की है। पायल मुखर्जी ने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो क्लीप शेयर किया जिसमें वो कार में बैठी हैं। वो बता रही हैं कि एक बाइक सवार ने उनकी कार को टक्कर मार दी है। बाइक सवार ने कार का शीशा तोड़ दिया।

    Hero Image
    पायल मुखर्जी की कार पर बाइक सवार ने हमला किया।(फोटो सोर्स: Payal Mukherjee इंस्टाग्राम)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोलकाता के आरजीकर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई अत्याचार ने बंगाल में महिलाओं की सुरक्षा-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इसी बीच बंगाली फिल्म की अभिनेत्री पायल मुखर्जी की कार पर हमला हुआ है और इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया शेयर की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार में बाइक सवार ने डाली सफेद पाउडर 

    पायल मुखर्जी (Payal Mukherjee) ने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो क्लीप शेयर किया, जिसमें वो कार में बैठी हैं। वो बता रही हैं कि एक बाइक सवार ने उनकी कार को टक्कर मार दी है। बाइक सवार ने कार का शीशा तोड़ दिया और उसमें कुछ सफेद पाउडर डाल दिया।

    फेसबुक लाइव के जरिए उन्होंने पूरी घटना विस्तार से बताई। वीडियो में वो काफी डरी-सहमी नजर आ रहीं हैं। उन्होंने बताया कि घटना के समय वो कोलकाता के साउथ एवेन्यू से गुजर रहीं थीं तभी बाइक सवार ने उनकी कार को टक्कर मार दी। बाइक सवार ने उनसे गाड़ी का शीशा नीचे करने को कहा।

    View this post on Instagram

    A post shared by Payel Mukherjee (@payelmukherjeeinsta)

    जब उन्होंने ऐसा करने से इनकार कर दिया तो आरोपी ने गुस्से में आकर कार के शीशे पर हमला किया। वहीं, कार में कुछ सफेद पाउडर डाल दिए। पायल ने पूरी घटना पुलिस को बताई। जानकारी के मुताबिक, बाइक सवार पकड़ा जा चुका है।

    बता दें कि कुछ दिनों पहले  अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती  और तृणमूल कांग्रेस की महिला नेता व अभिनेत्री राजन्या हल्दर को भी इंटरनेट मीडिया पर दुष्कर्म की धमकियां मिली थी।

    यह भी पढ़ें: Kolkata: मिमी चक्रवर्ती के बाद अब अभिनेत्री राजन्या को मिलीं दुष्कर्म की धमकियां, पुलिस ने दर्ज किया केस