Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Parliament Security Breach: संसद में घुसपैठ मामले के मास्टरमाइंड ललित झा के कोलकाता स्थित घर में दिल्ली पुलिस की दबिश

    By Jagran NewsEdited By: Abhinav Atrey
    Updated: Tue, 19 Dec 2023 08:28 PM (IST)

    संसद में घुसपैठ मामले के मास्टरमाइंड ललित झा के बारे में जानकारी जुटाने कोलकाता आई दिल्ली पुलिस के स्पेशल ब्रांच की टीम ने मंगलवार को उसके बागुइआटी इलाके में स्थित किराए के घर में भी छापामारी की। टीम ने मकान मालिक और स्थानीय लोगों से उसके बारे में पूछताछ की। आसपास रहने वाले लोगों ने बताया कि संसद की घटना से तीन दिन पहले तक ललित को यहां देखा था।

    Hero Image
    संसद में घुसपैठ के मास्टरमाइंड ललित झा के कोलकाता स्थित घर में दिल्ली पुलिस की दबिश (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, कोलकाता। संसद में घुसपैठ मामले के मास्टरमाइंड ललित झा के बारे में जानकारी जुटाने कोलकाता आई दिल्ली पुलिस के स्पेशल ब्रांच की टीम ने मंगलवार को उसके बागुइआटी इलाके में स्थित किराए के घर में भी छापामारी की। टीम ने मकान मालिक और स्थानीय लोगों से उसके बारे में पूछताछ की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आसपास रहने वाले लोगों ने बताया कि संसद की घटना से तीन दिन पहले तक उन्होंने ललित को इस घर में देखा था। इससे पहले स्पेशल ब्रांच की टीम ने ललित के बड़ाबाजार इलाके के रवींद्र सरणी स्थित किराए के घर में छापामारी की थी। टीम ललित के सिम कार्ड के बारे में भी जानकारी जुटा रही है।

    बीएसएनएल कार्यालय पहुंची दिल्ली पुलिस

    दिल्ली पुलिस के अधिकारी डलहौसी इलाके में स्थित बीएसएनएल के कार्यालय पहुंचे और यह जानने की कोशिश की कि ललित के सिम का किस-किस फोन में इस्तेमाल हुआ था और किन-किन जगहों पर उसे वाइ-फाइ से कनेक्ट किया गया था।

    ये भी पढ़ें: Bengal News: एक लाख लोगों के साथ गीता के 15वें अध्याय का पाठ करेंगे PM Modi, कई भाजपा नेता और कार्यकर्ता होंगे शामिल