Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संसद में घुसपैठ मामले में आया बंगाल कनेक्शन, मास्टरमाइंड ललित झा ने किसको भेजी थी रंगीन धुआं उड़ाने वाली वीडियो

    संसद में घुसपैठ मामले के मास्टरमाइंड ललित झा ने बंगाल के एक और छात्र सौरव चक्रवर्ती को स्मोक कांड का वीडियो वाट्सएप पर भेजा था। सौरव ने साफ किया कि ललित से उसकी दोस्ती नहीं है दोनों एक गैरसरकारी संगठन ( एनजीओ ) से जुड़े हैं जिसके कामकाज के सिलसिले में उसकी ललित से कई बार मुलाकात हुई थी कभी कोलकाता के काफी हाउस में तो कभी किसी सभा में।

    By Jagran NewsEdited By: Nidhi AvinashUpdated: Sun, 17 Dec 2023 08:24 PM (IST)
    Hero Image
    संसद में घुसपैठ मामले में आया बंगाल कनेक्शन (Image: AP)

    राज्य ब्यूरो, कोलकाता। संसद में घुसपैठ मामले के मास्टरमाइंड ललित झा ने बंगाल के एक और छात्र को स्मोक कांड का वीडियो वाट्सएप पर भेजा था। उसका नाम सौरव चक्रवर्ती है। बंगाल पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है। वह नदिया जिले के राणाघाट का रहने वाला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सौरव ने वीडियो मिलने के बाद स्वीकार करते हुए कहा 'ललित ने मुझे घटना वाले दिन दोपहर वाट्सएप पर वीडियो भेजकर इसका प्रसार करने को कहा था। उसने लिखा था कि मैं प्रतिवाद कर रहा हूं। इसे शेयर करो। मैंने बिना जाने-समझे ही उसे शेयर कर दिया था। वीडियो देखकर समझ में नहीं आ रहा था कि वह संसद परिसर का है।' सौरव ने आगे कहा-'ललित ने जो काम किया है, मैं उसका समर्थन नहीं करता। मुझे यह भी पता नहीं था कि वह दिल्ली जाकर ऐसा कुछ करने वाला है।'

    ललित से दोस्ती नहीं..

    सौरव ने साफ किया कि ललित से उसकी दोस्ती नहीं है, दोनों एक गैरसरकारी संगठन (एनजीओ) से जुड़े हैं, जिसके कामकाज के सिलसिले में उसकी ललित से कई बार मुलाकात हुई थी, कभी कोलकाता के काफी हाउस में तो कभी किसी सभा में। इससे पहले नीलाक्ष आइच नामक छात्र का नाम सामने आ चुका है, जिसे ललित ने संसद परिसर में रंगीन धुआं उड़ाने का वीडियो भेजा था।

    नीलाक्ष उत्तर 24 परगना जिले के हालीशहर का रहने वाला है और बिधाननगर कालेज में द्वितीय वर्ष का छात्र है। नीलाक्ष ने भी पुलिस को एनजीओ के माध्यम से ही ललित से जान-पहचान होने की बात कही थी।

    यह भी पढ़ें: आपको भी आया है GST का नोटिस? नहीं करें चिंता, अब इस तारीख तक कर सकेंगे अपील; वित्त मंत्रालय लेकर आया विशेष माफी योजना

    यह भी पढ़ें: राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार की कवायद तेज, केंद्रीय नेताओं से मिलने दिल्ली पहुंचे तीनों राज्यों के CM