Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'संसद की विशेषाधिकार समिति को तुरंत इसपर कार्रवाई करनी चाहिए', महुआ मोइत्रा पर रिश्वतखोरी के आरोप को लेकर बोले सुवेंदु अधिकारी

    By AgencyEdited By: Babli Kumari
    Updated: Mon, 16 Oct 2023 02:32 PM (IST)

    Kolkata News TMC सांसद महुआ मोइत्रा पर रिश्वतखोरी के आरोप को लेकर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे द्वारा लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखे जाने पर प.बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा निशिकांत दुबे ने जो आरोप लगाया है वह गंभीर आरोप है। संसद की विशेषाधिकार समिति को तुरंत इसपर कार्रवाई करनी चाहिए।

    Hero Image
    प.बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदू अधिकारी (फाइल फोटो)

    एएनआई, कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा पर पैसे लेकर सवाल पूछने का आरोप लगा है।महुआ मोइत्रा पर रिश्वतखोरी के आरोप को लेकर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे द्वारा लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखे जाने पर प.बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदू अधिकारी ने कहा, "निशिकांत दुबे ने जो आरोप लगाया है वह गंभीर आरोप है। संसद की विशेषाधिकार समिति को तुरंत इसपर कार्रवाई करनी चाहिए।"

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीते कुछ सालों में महुआ मोइत्रा ने अपने आक्रामक लहजे के कारण फायरब्रैंड नेता की छवि बनाई थी। रविवार को भाजपा सदस्य निशिकांत दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर सीधा आरोप लगाया कि महुआ ने अब तक सदन में 61 सवाल पूछे हैं, जिसमें से 50 उक्त उद्योगपति के कारोबार से जुड़ा रहा है।

    बता दें कि भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने आरोप लगाया कि महुआ संसद में सवाल पूछने के लिए पैसे लेती हैं। उन्होंने टीएमसी सांसद के खिलाफ एक जांच समिति गठित करने और उन्हें सदन से तत्काल निलंबित करने की मांग की है।

    साल 2005 में भी ऐसा ही मामला आया था सामने

    गौरतलब है कि 2005 में जब ऐसा ही एक मामला स्टिंग के जरिए सामने आया था तो तत्कालीन लोकसभा अध्यक्ष ने पवन बंसल की अध्यक्षता में जांच कराई थी। महज 23 दिन के अंदर रिपोर्ट आई थी और एकमत से सदन से इसकी इसकी आलोचना करते हुए सदस्यता खारिज कर दी गई थी। महुआ पर भी इसका खतरा आसन्न है। यूं तो अलग अलग कारणों से कई सदस्यों पर गिरी गाज को राजनीतिक रंग दिया जा रहा है, लेकिन महुआ के साथ खड़ा होना किसी भी राजनीतिक दल के लिए मुश्किल होगा।

    यह भी पढ़ें- West Bengal: कोलकाता में राम मंदिर के तर्ज पर बना दुर्गा पूजा पंडाल, अमित शाह सोमवार को करेंगे उद्घाटन

    यह भी पढ़ें- West Bengal: सोमवार को बंगाल विधानसभा का विशेष सत्र, विधायकों और मंत्रियों की वेतन वृद्धि पर होगा विधेयक पारित