उत्कृष्ट वास्तुकार गीता बालकृष्णन ने कोलकाता से दिल्ली तक पैदल यात्रा कर वास्तुकारों को किया प्रोत्साहित

वास्तुकार गीता बालकृष्णन ने अपने जीवन के 20 वर्ष विद्यार्थियों व पेशेवर समुदाय के संभावितों और लोगों व इंडस्ट्री के बीच पर्यावरण के पहलू पर काम करते हुए बिताए हैं। इस साल ‘वॉक फॉर आरकॉज़’ उनके प्रयासों के 20 वर्ष पूरे कर रहा है।