Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'भाजपा के 12 सांसदों में से दो सांसद TMC में होंगे शामिल', कुणाल घोष के दावे से बंगाल में गरमाई सियासत

    Updated: Fri, 19 Jul 2024 04:57 PM (IST)

    पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के एक दावे ने भाजपा की टेंशन बढ़ा दी है। तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कुणाल घोष ने गुरुवार को दावा किया है कि पश्चिम बंगाल में भाजपा के दो सांसद टीएमसी में शामिल होने वाले हैं। घोष का दावा है कि राज्य में भाजपा के दो सांसद 21 जुलाई को टीएमसी में शामिल हो सकते हैं।

    Hero Image
    तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कुणाल घोष ने दावा किया है कि भाजपा के दो सांसद टीएमसी में शामिल होंगे।

    राज्य ब्यूरो, कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कुणाल घोष ने बड़ा दावा किया कि बंगाल में भाजपा के दो सांसदों ने 21 जुलाई को आयोजित होने वाले पार्टी के सबसे बड़े वार्षिक शहीद दिवस समारोह के दौरान तृणमूल में शामिल होने की इच्छा जताई है। घोष ने संवाददाताओं से कहा कि तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी सभी पहलुओं पर विचार करने के बाद दोनों सांसदों को दल में शामिल करने पर अंतिम फैसला लेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है कुणाल घोष का दावा?

    घोष ने दावा किया कि हाल में हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा के चुने गए 12 सांसदों में से दो हमारे संपर्क में हैं। उन्होंने हमसे संपर्क करके तृणमूल में शामिल होने की इच्छा जताई है। वे ममता बनर्जी के नेतृत्व में काम करना चाहते हैं और 21 जुलाई के कार्यक्रम के दौरान पार्टी में शामिल हो सकते हैं। उन्होंने हालांकि दोनों सांसदों का नाम इस समय उजागर करने से साफ इनकार किया।

    घोष ने कहा, "चूंकि ये सांसद हाल ही में निर्वाचित हुए हैं, इसलिए तृणमूल नेतृत्व ने उन्हें दलबदल रोधी कानून के दायरे में आने से बचने के लिए कुछ समय इंतजार करने की सलाह दी है। ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी ही इस मामले में अंतिम फैसला करेंगे।"

    भाजपा ने घोष के दावे पर क्या कहा?

    दूसरी ओर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और केंद्रीय राज्यमंत्री सुकांत मजूमदार ने तृणमूल नेता के इस दावे को तवज्जो नहीं देते हुए कहा कि कुणाल घोष अक्सर ऐसे बयान देते हैं जिन्हें गंभीरता से नहीं लिया जाना चाहिए। मजूमदार ने कहा, "आइए 21 जुलाई तक इंतजार करें। हमने पहले भी घोष जैसे नेताओं के इसी तरह के दावे देखे हैं। वह प्रचार के लिए इस तरह के बयान देने के लिए जाने जाते हैं।"

    comedy show banner
    comedy show banner