न्यू पुरी में बंगाल सरकार को मुफ्त जमीन देगी ओडिशा सरकार, राज्य को विश्व बांग्ला भवन के लिए मिली सौगात
पुराने मकान को तोड़कर 40 फीट चौड़ी सड़क बनेगी। ओवरब्रिज बनाया जाएगा। पुराने घर संकरी सड़के मंदिर के दरवाजे से स्वर्गद्वार के सीधे संपर्क में बाधा डालती हैं। तीर्थयात्री स्वर्गद्वार से तुरंत मंदिर जा सकें इसके लिए सीधी सड़क का निर्माण किया जाएगा।

कोलकाता, राज्य ब्यूरो। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ममता सरकार को विश्व बांग्ला भवन के निर्माण के लिए सौंपी गई दो एकड़ जमीन की कोई कीमत नहीं लेने का निर्णय किया है। बंगाल को जिस क्षेत्र में जमीन दी गई है, वहां नए एयरपोर्ट और टाउनशिप बनाए जा रहे हैं।
इस स्थान का नाम न्यू पुरी रखा गया है। यहां जमीन की कीमत एक करोड़ प्रति एकड़ है। हालांकि बंगाल सरकार जमीन की कीमत देने के लिए तैयार थी, लेकिन अब उसे कोई भुगतान नहीं करना पड़ेगा। पुरी को पर्यटकों के लिए सुलभ बनाने के लिए ओडिशा सरकार ने कई योजनाएं शुरू की हैं।
इस तरह होगा निर्माण
पुराने मकान को तोड़कर 40 फीट चौड़ी सड़क बनेगी। ओवरब्रिज बनाया जाएगा। पुराने घर, संकरी सड़के मंदिर के दरवाजे से स्वर्गद्वार के सीधे संपर्क में बाधा डालती हैं। तीर्थयात्री स्वर्गद्वार से तुरंत मंदिर जा सकें, इसके लिए सीधी सड़क का निर्माण किया जाएगा। जहां राज्य को जमीन मिली वहां का माहौल बेहद खुशनुमा है। केवल एक पुल ही समुद्र और मंदिर के बीच के संबंध को सुगम बनाएगा।
पर्यटकों के ठहरने की होगी व्यवस्था
ओडिशा सरकार ने इस पुल का निर्माण शुरू कर दिया है। पुरी-बांग्लादेश संबंधों के इतिहास को ध्यान में रखकर विश्व बांग्ला भवन बनाया जाएगा। सैकड़ों पर्यटकों के ठहरने की व्यवस्था होगी। बता दें कि हाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भुवनेश्वर में नवीन पटनायक के साथ बैठक की थी। उन्होंने नवीन को बंगाल आमंत्रित किया था। मुख्यमंत्री पुरी के जगन्नाथ मंदिर की तर्ज पर दीघा में मंदिर बनवा रही हैं। वह सोमवार को पुरी जाकर जमीनी कार्य देखेंगे। नवीन को अगले साल मंदिर के उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।