Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेएमबी आंतकियों की गिरफ्तारी मामले में अब NIA भी करेगी जांच, आवश्यक कार्रवाई शुरू

    11 जुलाई को कोलकाता एसटीएफ ने बांग्लादेशी आतंकी संगठन जमात-उल-मुजाहिदीन के तीन आतंकियों को किया था गिरफ्तार। इस मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) करेगी। एजेंसी ने कहा कि शेख शब्बीर नाम के फेसबुक प्रोफाइल के माध्यम से विभिन्न जेहादी गतिविधियां चलाई जा रही थीं।

    By Babita KashyapEdited By: Updated: Sat, 07 Aug 2021 08:13 AM (IST)
    Hero Image
    एसटीएफ ने जेएमबी के तीन संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया

    राज्य ब्यूरो, कोलकाता। पिछले माह 11 जुलाई को कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने बांग्लादेशी आतंकी संगठन जमात-उल-मुजाहिदीन (जेएमबी) के तीन संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया था। एसटीएफ ने गुप्त सूचना के आधार पर दक्षिण कोलकाता के हरिदेवपुर क्षेत्र के एमजी रोड इलाके में से नाजीउर रहमान उर्फ जयराम, शेख शब्बीर उर्फ निखिल कांत और रबीउल इस्लाम को दबोचा था। अब इस मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) करेगी। शुक्रवार को एजेंसी के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामला शुरू में 11 जुलाई को एसटीएफ कोलकाता ने दर्ज किया था। प्रवक्ता ने कहा कि एनआइए ने केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश के बाद भारतीय दंड संहिता और विदेशी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला फिर से दर्ज किया और त्वरित जांच के लिए आवश्यक कार्रवाई शुरू की गई है। एनआइए ने कहा कि मामला बांग्लादेशी नागरिकों शेख शब्बीर, नजीउर रहमान और रबीउल इस्लाम व अन्य से संबंधित है, जो अवैध रूप से भारत में दाखिल हुए थे।

    एजेंसी ने आरोप लगाया कि वे आतंकवादी संगठनों के सदस्य या उनसे सहानुभूति रखने वाले हैं। एनआइए ने कहा कि उन्होंने अपने अज्ञात सहयोगियों के साथ युवाओं को भर्ती और प्रेरित कर आपराधिक बल के माध्यम से भारत और बांग्लादेश सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने की साजिश रची ताकि लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई सरकार को हटाकर खिलाफत कायम की जाए। एजेंसी ने कहा कि शेख शब्बीर नाम के फेसबुक प्रोफाइल के माध्यम से विभिन्न 'जेहादी' गतिविधियां चलाई जा रही थीं। बाद में इस मामले में एसटीएफ ने चार आरोपितों को दबोचा था।