Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनआइटी दुर्गापुर ने गरीब विद्यार्थियों की मदद के लिए धन जुटाने का अभियान शुरू किया

    By Preeti jhaEdited By:
    Updated: Sun, 03 Jan 2021 09:41 AM (IST)

    एनआइटी ने आर्थिक रूप से कमजोर पृष्ठभूमि के विद्यार्थियों की मदद करने के लिए धन जुटाने के अभियान की शुरुआत की है ताकि वे ऑनलाइन कक्षाओं को जारी रख सकें क्योंकि संस्थान ने कोविड-19 की वजह से 2020-21 के सेमेस्टर में पूरी तरह से ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था की है।

    Hero Image
    बंगाल के दुर्गापुर स्थित राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआइटी)

    कोलकाता, राज्य ब्यूरो।  बंगाल के दुर्गापुर स्थित राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआइटी) ने आर्थिक रूप से कमजोर पृष्ठभूमि के विद्यार्थियों की मदद करने के लिए धन जुटाने के अभियान की शुरुआत की है ताकि वे ऑनलाइन कक्षाओं को जारी रख सकें क्योंकि संस्थान ने कोविड-19 महामारी की वजह से 2020-21 सत्र के सेमेस्टर में पूरी तरह से ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संस्थान की ओर से शनिवार को जारी बयान में कहा गया कि इस फैसले (कक्षाओं का परिचालन पूरी तरह से ऑनलाइन करने के) ने मौजूदा बैच के युवा विद्यार्थियों के लिए बड़ी चुनौती पैदा कर दी है जिनमें से कई कमजोर आर्थिक पृष्ठभूमि से आते हैं और इंटरनेट के जरिये जुड़े रहने के लिए लैपटॉप या स्मार्टफोन खरीदने का खर्च वहन नहीं कर सकते हैं।

    बयान में कहा गया, ‘‘एनआइटी दुर्गापुर इन विद्यार्थियों को आईटी उपकरण और ब्रॉडबैंड/ इंटरनेट संपर्क मुहैया कराने और पढ़ाई जारी रखने के लिए ट्यूशन एवं अन्य शुल्कों का भुगतान करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है।’’ संस्थान ने कहा कि यह अहम है कि डिजिटल विभाजन को पाटा जाए क्योंकि यह मौजूदा महामारी में कई विद्यार्थियों के भविष्य के लिए खतरा उत्पन्न कर रहा है।

    विज्ञप्ति में कहा गया कि संस्थान ने कोष एकत्र करने के लिए अभियान शुरू किया है और पुरातन छात्रों का आह्वान किया है कि वे सामने आएं और योगदान दें ताकि प्रत्येक विद्यार्थी अपनी पढ़ाई जारी रख सके और उनके सपनों को पूरा करने में आर्थिक स्थिति बाधा नहीं बन सके। 

    comedy show banner
    comedy show banner