Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नीरज कुमार ने दक्षिण पूर्व रेलवे के नए सीपीआरओ के रूप में संभाला कार्यभार, संजय घोष का स्थान लिया

    By Vijay KumarEdited By:
    Updated: Wed, 30 Jun 2021 08:18 PM (IST)

    दक्षिण पूर्व रेलवे के नए मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के रूप में नीरज कुमार ने बुधवार को कार्यभार संभाल लिया। इसका मुख्यालय कोलकाता में ही है। उन्होंने संजय ...और पढ़ें

    Hero Image
    दक्षिण पूर्व रेलवे के नए सीपीआरओ नीरज कुमार।

    राज्य ब्यूरो, कोलकाता : दक्षिण पूर्व रेलवे के नए मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) के रूप में नीरज कुमार ने बुधवार को कार्यभार संभाल लिया। इसका मुख्यालय कोलकाता में ही है। उन्होंने संजय घोष का स्थान लिया है जो साढ़े छह साल से अधिक समय से दक्षिण पूर्व रेलवे के सीपीआरओ के रूप में कार्यरत थे। घोष को उनके मूल विभाग में स्थानांतरित कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक बयान में बताया गया कि नए सीपीआरओ बने नीरज कुमार इससे पहले दक्षिण पूर्व रेलवे अंतर्गत रांची रेल डिवीजन के सीनियर डिविजनल ऑपरेटिंग मैनेजर सह मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के पद पर थे। 2007 बैच के भारतीय रेलवे यातायात सेवा (आईआरटीएस)‌ के अधिकारी कुमार राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, वारंगल से बीटेक पूरा करने के बाद रेलवे में शामिल हुए थे। उन्हें ट्रेन संचालन का व्यापक अनुभव है और उन्होंने भारतीय रेलवे में अपनी सेवा के कार्यकाल के दौरान विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर काम किया है।

    उपरोक्त पदों पर कार्य करने से पूर्व कुमार ने एरिया मैनेजर/हल्दिया, मंडल संचालन प्रबंधक/चक्रधरपुर, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक/रांची आदि के रूप में भी कार्य किया।कुमार ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों में भी भाग लिया है। उनकी खेल और सामाजिक सांस्कृतिक गतिविधियों में गहरी रुचि है।