मुर्शिदाबाद हिंसा: कांग्रेस ने की सर्वदलीय बैठक की मांग, BJP का दावा- '400 हिंदूओं ने किया पलायन'
बंगाल के मुर्शिदाबाद में फैली हिंसा में तीन लोगों की जान चली गई है। कांग्रेस सांसद ईशा खान चौधरी ने राज्य सरकार के सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की है। कहा कि हिंसा के मूल कारणों से निपटने के लिए टीएमसी को सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए। बीजेपी विधायक सुवेंदु अधिकारी ने दावा किया कि 400 से अधिक हिंदू मुर्शिदाबाद के धुलियान से पलायन कर मालदा जिले में चले गए हैं।
राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। कांग्रेस सांसद ईशा खान चौधरी ने बंगाल के हिंसाग्रस्त मुर्शिदाबाद जिले में शांति बहाली को सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) से सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि हिंसा के मूल कारणों से निपटने और क्षेत्र में शांति बहाली के लिए सभी दलों और समुदाय के नेताओं को एक साथ लाना महत्वपूर्ण है। तृणमूल कांग्रेस को इस बाबत सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए।
कांग्रेस सांसद ने कहा कि मैं हिंसाग्रस्त शमशेरगंज जाना चाहता था लेकिन पुलिस ने मुझे नहीं जाने सलाह देते हुए कहा कि मेरे जाने से वहां लोगों की भीड़ जमा हो सकती है, जो इस समय उचित नहीं होगा इसलिए मैंने नहीं जाने का निर्णय लिया। मालूम हो कि चौधरी मालदा दक्षिण लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं, जिसके अंतर्गत शमशेरगंज विधानसभा क्षेत्र शामिल है, जो सबसे प्रभावित क्षेत्रों में से एक है।
'400 से अधिक हिंदू मुर्शिदाबाद से पलायन कर गए'
इस बीच भाजपा विधायक व बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने दावा किया कि हिंसा के कारण 400 से अधिक हिंदू मुर्शिदाबाद के धुलियान से पलायन कर मालदा जिले के वैष्णवनगर के एक स्कूल में शरण लेने को मजबूर हुए हैं।
उन्होंने कहा कि बंगाल में धार्मिक उत्पीड़न वास्तविकता है। तृणमूल की तुष्टीकरण की राजनीति ने कट्टरपंथी तत्वों को बढ़ावा दिया है। हिंदूओं को शिकार बनाया जा रहा है। लोग जान बचाने के लिए अपनी घर-जमीन छोड़कर भाग रहे हैं। कानून-व्यवस्था की इतनी खराब स्थिति पर राज्य सरकार को शर्म आनी चाहिए।
विस्थापित हिंदूओं की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित हो
बीजेपी विधायक ने कहा कि मैं जिले में तैनात केंद्रीय अर्धसैनिक बलों, राज्य पुलिस और जिला प्रशासन से आग्रह करता हूं कि वे इन विस्थापित हिंदूओं की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करें और इस जिहादी आतंक से उनके जीवन की रक्षा करें।
टीएमसी ने पुलिस पर तुरंत कार्रवाई ना करने का आरोप लगाया
वहीं, भरतपुर से तृणमूल विधायक हुमायूं कबीर ने कहा कि अगर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की होती और राजमार्ग को अवरुद्ध होने से पहले ही रोक दिया होता तो स्थिति इस कदर नहीं बिगड़ती, हालांकि मैं बाद में की गई कड़ी कार्रवाई की सराहना करता हूं। कई उपद्रवी गिरफ्तार किए गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।