Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुकुल राय की फिसली जुबान, कहा- उपचुनाव में तृणमूल की होगी हार

    By Babita KashyapEdited By:
    Updated: Sat, 07 Aug 2021 01:42 PM (IST)

    भाजपा छोड़ वापस तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में लौटे वरिष्ठ नेता मुकुल राय ने शुक्रवार को आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा बंगाल में होने वाले उपचु ...और पढ़ें

    Hero Image
    बंगाल की राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले वरिष्ठ नेता मुकुल राय

    राज्य ब्यूरो, कोलकाता। हाल में भाजपा छोड़कर वापस तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में लौटे बंगाल की राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले वरिष्ठ नेता मुकुल राय ने एक ऐसा बयान दे दिया है, जिस पर उनकी पार्टी को ही अब सफाई देनी पड़ रही है। नदिया जिले के कृष्णनगर में अपने विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे मुकुल ने शुक्रवार को आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पूछे गए सवाल पर यह कह कर सभी को हतप्रभ कर दिया कि बंगाल में होने वाले उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस की हार होगी और भाजपा जीतेगी। मुकुल की जुबान से यह बात सुनकर वहां मौजूद तृणमूल के तमाम नेता और कार्यकर्ता सन्न रह गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुकुल यही नहीं रुके, उन्होंने उपचुनाव में तृणमूल की हार की बात को कई बार दोहराया। उन्होंने कहा कि मैं भाजपा की ओर से बोल रहा हूं, उपचुनाव में तृणमूल की हार होगी। स्थानीय नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा टोके जाने के बावजूद मुकुल ने एक नहीं सुनी और वह इस बात को दोहराते रहे। वहीं, त्रिपुरा चुनाव के बारे में पूछे जाने पर भी मुकुल का जवाब उलझा रहा और उन्होंने वहां भी तृणमूल की हार और भाजपा की जीत की बात कहीं। इसके बाद हालांकि वहां मौजूद तृणमूल नेताओं द्वारा फिर टोकने पर आखिरकार मुकुल को अपनी गलती का एहसास हुआ। उन्होंने फिर पलटकर सफाई देते हुए कहा कि भाजपा का अस्तित्व नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि बंगाल में सातों सीटों पर उपचुनाव एवं त्रिपुरा में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा की बुरी तरह हार होगी।

    भाजपा ने ली चुटकी, कहा- मुकुल ने कह दी दिल की बात

    इधर, मुकुल के इस बयान पर भाजपा ने चुटकी लेते हुए कहा कि टीएमसी में वही एकमात्र साहसी नेता हैं जिन्होंने अपने दिल की बात कह दी है। इसके लिए वह बधाई के पात्र हैं।

    'त्रिपुरा में नहीं हुआ अभिषेक की कार पर हमला'

    इससे पहले त्रिपुरा में तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी की कार पर हाल में हुए हमले के बारे में पूछे जाने पर भी मुकुल ने कहा कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई है। जो कुछ हुआ है, वह राजनीति में थोडा-सा है। कुछ लोगों द्वारा यह सब गलत व्याख्या है। साथ ही मुकुल ने यह भी कहा कि वह त्रिपुरा में पार्टी संगठन से पूरी ताकत से जुड़ेंगे, लेकिन उससे पहले टीम को तय करना होगा कि उन्हें क्या जिम्मेदारी दी जाएगी।

    तृणमूल ने दी सफाई, मुकुल के तबीयत खराब होने का दिया हवाला

    वहीं, बाद में स्थानीय तृणमूल नेताओं ने इस पूरे घटनाक्रम पर सफाई देते हुए कहा कि उनकी (मुकुल) तबीयत ठीक नहीं होने के कारण उन्होंने ऐसा कह दिया।