Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sunil Mandal: बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हुए सांसद सुनील मंडल बोले, मैं तो टीएमसी में ही हूं और रहूंगा

    By Sachin Kumar MishraEdited By:
    Updated: Sun, 19 Sep 2021 07:26 PM (IST)

    Sunil Mandal पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए सांसद सुनील मंडल ने कहा है कि वह तो तृणमूल कांग्रेस में ही हैं। वह टीएमसी के सांसद हैं और टीएमसी में ही रहेंगे।

    Hero Image
    बंगाल में सांसद सुनील मंडल का फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, कोलकाता। बंगाल में भाजपा को एक के बाद एक झटका लग रहा है। राज्य में इस साल हुए विधानसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले बर्द्धमान पूर्व से सांसद सुनील मंडल ने भी अपना पाला बदल लिया है। एक दिन पहले भाजपा छोड़कर टीएमसी में शामिल हुए आसनसोल से सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो की रविवार को प्रेस कांफ्रेंस के पहले सांसद सुनील मंडल भी तृणमूल भवन में देखे गए। मंडल ने इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में साफ कहा कि वह तो टीएमसी में ही हैं। वह टीएमसी के सांसद हैं और टीएमसी में ही रहेंगे। टीएमसी में फिर से शामिल होने के सवाल पर उन्होंने जोर देकर कहा कि पार्टी से कभी भी उन्होंने इस्तीफा ही नहीं दिया है, तो टीएमसी में दोबारा शामिल होने का सवाल कहां उठता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा में औपचारिक रूप से शामिल होने के बावजूद उन्होंने सांसद पद से इस्तीफा नहीं दिया था और अब खुद को टीएमसी में ही बता रहे हैं। गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के पहले सांसद सुनील मंडल ने सुवेंदु अधिकारी के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में टीएमसी छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे। वहीं, विधानसभा चुनाव में टीएमसी की प्रचंड जीत के बाद से ही वे लगातार टीएमसी में घर वापसी की जुगत में जुटे थे। वह लगातार भाजपा नेताओं पर भी निशाना साध रहे थे। उन्होंने अपनी वाई प्लस सुरक्षा हटाने के लिए भी केंद्र को पत्र लिखा था। ये सुरक्षा उन्हें केंद्र की मोदी सरकार ने दी थी।

    सुनील मंडल कहा,  भाजपा से कई लोग टीएमसी में होंगे शामिल

    वहीं, बाबुल सुप्रियो के टीएमसी में शामिल होने के सवाल पर मंडल ने कहा, ‘मुझे बहुत अच्छा लग रहा है कि वे हमारे साथ काम करेंगे। जहां विश्वसनीयता नहीं है और संगठनात्मक जिम्मेदारी एक असंगठित व्यक्ति को सौंपी गई है, वहां कोई भी नहीं रह सकता है। एक व्यक्ति के कारण कई लोग पार्टी छोड़ देंगे। उन्होंने कहा, मैं नाम नहीं ले सकता, मुझे नाम से नफरत है। उस एक व्यक्ति के लिए, भाजपा के कई लोग टीएमसी में शामिल होने के लिए आगे आए हैं। बस समय का इंतजार है।

    मुकुल राय के करीबी हैं सुनील मंडल

    सांसद सुनील मंडल मुकुल राय के काफी करीब माने जाते हैं। हाल में ममता बनर्जी के दिल्ली दौरे के दौरान उन्होंने मुकुल राय से गुपचुप तरीके से मुलाकात भी की थी। विधानसभा चुनाव में भाजपा के टिकट पर जीत के बाद मुकुल राय भी जून में ही टीएमसी में शामिल हो गए थे।