Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मदर डेयरी पश्चिम बंगाल में अपने उत्पादों का विस्तार करेगी, पूर्वी क्षेत्र के बाजार पर कंपनी की नजर

    By Priti JhaEdited By:
    Updated: Tue, 12 Apr 2022 01:14 PM (IST)

    शर्मा ने मदर डेयरी के लोकप्रिय उत्पाद मिष्टी दोई (मीठा दही) के लिए एक टीवीसी (टेलिविजन विज्ञापन) के नेतृत्व वाले अभियान के शुभारंभ पर कहा कंपनी का लक्ष्य अगले पांच वर्षों में लगभग 17000 बिक्री केंद्रों की मौजूदा संख्या को 30000 से अधिक करना है।

    Hero Image
    मदर डेयरी द्वारा अपने उत्पादों के प्रमोशन के लिए अभियान के शुभारंभ के मौके पर कंपनी के अधिकारीगण।

    राज्य ब्यूरो, कोलकाता। राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी मदर डेयरी फ्रूट एंड वेजिटेबल प्राइवेट लिमिटेड ने कहा कि वह अगले पांच वर्षों में पश्चिम बंगाल में मूल्यवर्धित डेयरी उत्पादों की विनिर्माण क्षमता को बढ़ाकर और अधिक जिलों तक अपनी पहुंच का विस्तार करने को तैयार है। आइसक्रीम, दही और मक्खन सहित कंपनी के मूल्यवर्धित डेयरी उत्पाद वर्तमान में राज्य के 10 जिलों में उपलब्ध हैं, और इसका लक्ष्य पांच साल के भीतर 20 जिलों तक पहुंचना है। मदर डेयरी ने मार्च में अपने 400 ग्राम 'मिष्टी दोई' कंटेनर की कीमत पांच रुपये बढ़ाकर 70 रुपये कर दी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मदर डेयरी फ्रूट एंड वेजिटेबल के डेयरी उत्पादों के कारोबार प्रमुख संजय शर्मा ने कोलकाता में सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा, पूर्वी क्षेत्र हमारे मूल्यवर्धित डेयरी उत्पादों के पोर्टफोलियो के लिए सबसे तेजी से बढ़ते बाजारों में से एक है, जिसने पिछले पांच वर्षों में लगभग 35 प्रतिशत की सालाना वार्षिक वृद्धि (सीएजीआर) हासिल की है। आगे चलकर हम पूरे क्षेत्र में पोर्टफोलियो और विनिर्माण क्षमताओं के साथ-साथ अपनी ब्रांड उपस्थिति और पहुंच बढ़ाने की योजना बना रहे हैं, जो हमेशा हमारी विस्तार रणनीतियों के केंद्र में रहेगा।

    शर्मा ने मदर डेयरी के लोकप्रिय उत्पाद 'मिष्टी दोई' (मीठा दही) के लिए एक टीवीसी (टेलिविजन विज्ञापन) के नेतृत्व वाले अभियान के शुभारंभ पर कहा, कंपनी का लक्ष्य अगले पांच वर्षों में लगभग 17,000 बिक्री केंद्रों की मौजूदा संख्या को 30,000 से अधिक करना है। उन्होंने कहा कि कंपनी वर्ष 2022-23 में पूर्वी बाजार से मूल्यवर्धित डेयरी उत्पाद खंड में 170-175 करोड़ रुपये का कारोबार हासिल करने और मजबूत मांग के कारण वर्ष 2026-27 तक 500 करोड़ रुपये का कारोबार हासिल करने पर नजर गड़ाए हुए है।

    मदर डेयरी ने मार्च में अपने 400 ग्राम 'मिष्टी दोई' कंटेनर की कीमत पांच रुपये बढ़ाकर 70 रुपये कर दी थी।

    उन्होंने कहा, हमने अभी तक इस खंड में अन्य उत्पादों की कीमतें बढ़ाने का फैसला नहीं किया है।