Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    West Bengal: कोलकाता में सरोद वादक पंडित तेजेंद्र नारायण मजूमदार से मिले मोहन भागवत

    West Bengal संघ प्रमुख मोहन भागवत ने रविवार को बंगाल के कोलकाता में प्रसिद्ध सरोद वादक पंडित तेजेंद्र नारायण मजूमदार सहित कई विशिष्ट लोगों से मुलाकात की। इनमें कवि क्लासिकल सिंगर लेखक व अन्य विशिष्ट लोग शामिल हैं।

    By Sachin Kumar MishraEdited By: Updated: Sun, 13 Dec 2020 09:04 PM (IST)
    Hero Image
    कोलकाता में सरोद वादक पंडित तेजेंद्र नारायण मजूमदार से मिले मोहन भागवत। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, कोलकाता। West Bengal: बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के दो दिवसीय दौरे पर आए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने रविवार को कोलकाता में प्रसिद्ध सरोद वादक पंडित तेजेंद्र नारायण मजूमदार सहित कई विशिष्ट लोगों से मुलाकात की। इनमें कवि, क्लासिकल सिंगर, लेखक व अन्य विशिष्ट लोग शामिल हैं। भागवत रविवार दोपहर में सर्वप्रथम कोलकाता के रानीकुटी इलाके में सरोद वादक तेजेंद्र नारायण मजूमदार के घर पर जाकर उनसे मुलाकात की। उन्हीं के घर पर संघ प्रमुख ने समाज के विभिन्न क्षेत्रों के विशिष्ट लोगों व बुद्धिजीवियों से मिलकर कई मुद्दों पर चर्चा की। इससे पहले शनिवार को कोलकाता पहुंचने के बाद भागवत ने संघ पदाधिकारियों के साथ बैठक की थी। शनिवार देर शाम में भागवत ने राज्य के कुछ युवा प्रतिभाओं और बुद्धिजीवियों से भी मुलाकात की थी, जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में कामयाबी हासिल की है। इनमें स्पेस रिसर्च, नासा, माइक्रोबायोलॉजी व मेडिकल साइंस के क्षेत्र में काम कर रहे बंगाल के युवा प्रतिभा शामिल हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि अगस्त, 2019 के बाद से अब तक भागवत की यह पांचवीं बंगाली यात्रा है। वहीं, इस साल उनकी यह दूसरी यात्रा है। इससे पहले 22 सितंबर को भागवत बंगाल के दौरे पर आए थे। अपने हर दौरे में भागवत संगठन को ब्लॉक स्तर पर मजबूत करने का मंत्र देते रहे हैं। दरअसल, बंगाल में अगले साल अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि भागवत भाजपा की जमीन तैयार करने के लिए बार-बार बंगाल के दौरे पर आ रहे हैं। भागवत का इस समय बंगाल दौरा ऐसे समय में हुआ है, जब चार दिन पहले बंगाल में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हुए हमले के बाद कोलकाता से लेकर दिल्ली तक राजनीति गरमाई हुई है। ऐसे में भागवत के दौरे से बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की बेचैनी भी बढ़ी है। 19 दिसंबर को दो दिवसीय दौरे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी बंगाल आ रहे हैं।