ग्रामीणों को प्राथमिक चिकित्सा प्रदान करने के लिए मोबाइल हेल्थ केयर यूनिट का शुभारंभ
पूरे राय भर में भ्रमण करेगी मोबाइल मेडिकल यूनिट।

जागरण संवाददाता, कोलकाता :
कोलकाता स्थित एक प्रमुख माइक्रोफाइनेंस कंपनी (एनबीएफसी-एमएफआइ) वीएफएस कैपिटल लिमिटेड ने स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगाठ के उपलक्ष्य में बंगाल के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए विशेष रूप से निर्मित मोबाइल मेडिकल यूनिट का उद्घाटन किया है। पूरे राज्य भर में भ्रमण करने वाली इस मोबाइल मेडिकल यूनिट को वीएफएस कैपिटल के एमडी एंड सीईओ कुलदीप माइती और वीएफएस कैपिटल के चेयरमैन अजीत कुमार माइती ने झडी दिखाकर रवाना किया।
मोबाइल मेडिकल यूनिट के कामकाज की जिम्मेदारी वीएफएस कैपिटल की सीएसआर विंग, केडी फाउंडेशन की होगी और यह दूरदराज के क्षेत्रों में ग्रामीण और वंचित समुदायों के लिए मुफ्त स्वास्थ्य देखभाल शिविर आयोजित करेगा। बेहतर मेडिकल टीम से लैस यह मोबाइल मेडिकल यूनिट पूरे पश्चिम बंगाल के दूरदराज इलाकों में रहने वाले लोगों के दरवाजे तक जाकर प्राइमरी, प्रीवेंटिव, डायग्नोस्टिक और रेफरल स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेगी। आधुनिक उपकरणों से लैस इस यूनिट को विशेष रूप से चिकित्सा सुविधाओं की आवश्यकता को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है।
यह मोबाइल मेडिकल यूनिट पूरे वर्ष यात्रा करेगी। इस दौरान यह यूनिट ग्रामीण लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ चिकित्सा सुविधा देने के लिए मुफ्त चिकित्सा शिविरों का आयोजन करेगी। वीएफएस कैपिटल के एमडी एंड सीईओ कुलदीप माइती ने इस परियोजना के बारे में कहा कि, हम ग्रामीण अंचलों में रहने वाले गरीबों को उनके दरवाजे तक मुफ्त स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं प्रदान करने के लिए मोबाइल मेडिकल यूनिट की शुरुआत करते हुए बेहद खुश हैं। स्वास्थ्य देखभाल हमारी सीएसआर पहल का एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है। इसे हम विकास के प्रमुख स्तंभों में से एक मानते हैं। इसलिए हमारी कोशिश विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों के उन लोगों के लिए स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ बनाना है जिनके पास चिकित्सा सुविधाएं ठीक तरह से उपलब्ध नहीं है तथा वित्तीय साधनों की कमी है। हम बड़े सामाजिक उद्देश्यों की पूर्ति के लिए प्रतिबद्ध हैं और भविष्य में ऐसी और भी परियोजनायें शुरू करने का लक्ष्य रखते है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।