हरमनप्रीत की कप्तानी में भारत के कामनवेल्थ गेम्स में पदक जीतने की उम्मीद : मिताली
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज ने हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारत के 28 जुलाई से बर्मिंघम में शुरू होने वाले कामनवेल्थ गेम्स म ...और पढ़ें

राज्य ब्यूरो, कोलकाता : भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज ने हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारत के 28 जुलाई से बर्मिंघम में शुरू होने वाले कामनवेल्थ गेम्स में पदक जीतने की उम्मीद जताई है। अपनी बायोपिक 'शाबाश मिठू' के प्रचार के सिलसिले में शनिवार को कोलकाता आईं मिताली ने ईडन गार्डेंस स्टेडियम में पत्रकारों से बातचीत में कहा-'कामनवेल्थ गेम्स में क्रिकेट को दोबारा शामिल किया जाना बेहद खुशी की बात है। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय महिला टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है और मुझे उम्मीद है कि कामनवेल्थ गेम्स में हम पदक जीतेंगे।' गौरतलब है कि कामनवेल्थ गेम्स में फिर से क्रिकेट को शामिल किया गया है, हालांकि अगले संस्करण में पुरुषों की जगह पहली बार महिला क्रिकेट टीमें शिरकत करेंगी। यह पूछे जाने पर कि क्या महिला और पुरूष क्रिकेट को अभी भी समान नजरिए से देखा जाता है, इसके जवाब में मिताली ने कहा-'आज से 10 साल पहले जो तस्वीर थी, वह काफी बदली है, हालांकि अभी भी काफी कुछ किया जाना बाकी है।' फिल्म में मिताली की जिंदगी जीने वाली अभिनेत्री तापसी पन्नू ने कहा-'मैं बचपन में बहुत क्रिकेट देखती थी। जब मैच फिक्सिंग प्रकरण सामने आया तो मुझे बहुत बुरा लगा था और उसके बाद मैंने क्रिकेट देखना बंद कर दिया था। उस वक्त मेरी उम्र 12-13 साल थी।'
फिल्म निर्देशक श्रीजीत मुखर्जी ने कहा-'मिताली के किरदार में ढलने के लिए तापसी ने काफी मेहनत की है। उन्होंने नेट पर बल्लेबाजी में भी काफी पसीना बहाया है। फिल्म में पूर्व कप्तान झूलन गोस्वामी का किरदार अभिनेत्री मुमताज सरकार ने निभाया है।'

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।