Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kolkata: मंत्री पुलक राय ने सुवेंदु के खिलाफ दायर किया आपराधिक मामला, अधिकारी ने पिछले साल लगाए थे आरोप

    बंगाल के लोक स्वास्थ्य व अभियांत्रिकी मंत्री पुलक राय ने राज्य विधानसभा में विपक्षी दल के नेता व भाजपा विधायक सुवेंदु अधिकारी के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कराया है। उन्होंने हावड़ा के उलुबेरिया अनुमंडल न्यायालय में बुधवार को यह मामला दायर किया है। फाइल फोटो।

    By Jagran NewsEdited By: Sonu GuptaUpdated: Thu, 23 Mar 2023 09:49 PM (IST)
    Hero Image
    मंत्री पुलक राय ने सुवेंदु अधिकारी के खिलाफ दायर किया आपराधिक मामला। फाइल फोटो।

    राज्य ब्यूरो, कोलकाता। बंगाल के लोक स्वास्थ्य व अभियांत्रिकी मंत्री पुलक राय ने राज्य विधानसभा में विपक्षी दल के नेता व भाजपा विधायक सुवेंदु अधिकारी के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कराया है। उन्होंने हावड़ा के उलुबेरिया अनुमंडल न्यायालय में बुधवार को यह मामला दायर किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुवेंदु अधिकारी ने लगाए थे झूठे आरोप

    मंत्री ने कहा कि सुवेंदु अधिकारी ने पिछले साल 11 नवंबर को उनके खिलाफ मीडिया में झूठे आरोप लगाए थे। 17 नवंबर को मैंने उन्हें अपने बयान को साबित करने के लिए एक वकील के माध्यम से नोटिस भेजा था। 22 नवंबर को उन्हें पत्र मिला, लेकिन आज तक उन्होंने इसका कोई जवाब नहीं दिया।

    भाजपा नेता के खिलाफ दायर हुआ था दीवानी मामला

    उन्होंने कहा कि इसके बाद मैंने भाजपा नेता के खिलाफ गत तीन जनवरी को दीवानी मामला दायर किया था। अब उलुबेरिया कोर्ट में उनके खिलाफ क्रिमिनल केस फाइल किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि सुवेंदु अधिकारी ने मुझे बदनाम किया। इसलिए मैंने उनके खिलाफ यह कदम उठाया है।

    अधिकारी ने लगाया था आरोप

    मालूम हो इससे पहले सुवेंदु अधिकारी ने घोटाले का आरोप लगाते हुए कहा था कि बंगाल में 1 हजार 86 करोड़ का घोटाला हुआ है। उन्होंने कहा था कि राज्य में जल जीवन मिशन के नाम पर घोटाला हुआ है। राज्य में पानी घोटाला एक हजार 86 करोड़ रुपये का है। हालांकि उन्होंने इस मामले में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को पत्र लिखकर शिकायत करने की बात कही थी।