Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kolkata Doctor Case: डॉक्टरों की सीएम ममता के साथ बैठक जारी, न्याय की मांग को लेकर शिक्षकों ने भी निकाली रैली

    Updated: Mon, 16 Sep 2024 09:41 PM (IST)

    Mamata Banerjee Doctor Meeting कोलकाता के प्रदर्शनकारी जूनियर डॉक्टर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बातचीत के दो असफल प्रयासों के बाद तीसरी बार उनके कालीघाट स्थित आवास पर पहुंचे हैं। पुलिस वाहन की सुरक्षा में करीब 30 डॉक्टर शाम 6 बजे ममता बनर्जी के घर पहुंचे। शाम 5 बजे शुरू होने वाली बैठक आखिरकार शाम 7 बजे शुरू हुई और अभी तक जारी है।

    Hero Image
    मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की डॉक्टरों के साथ बैठक जारी (File Photo)

    राज्य ब्यूरो, कोलकाता। पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से सोमवार को फिर मुख्यमंत्री के आवास पर बैठक के लिए जूनियर डॉक्टरों को आमंत्रित किया गया है। इसके बाद जूनियर डॉक्टर अपनी पांच सूत्री शर्तों पर बैठक के लिए राजी हो गए। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ जूनियर डॉक्टरों की बैठक दो घंटे से जारी है। जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल सोमवार को 37वें दिन में प्रवेश कर गई है, वहीं स्वास्थ्य भवन के सामने उनका धरना आज सातवें दिन भी जारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सबूतों से छेड़छाड़ का आरोप

    आरजी कर मेडिकल कालेज के वरिष्ठ डॉक्टरों ने सोमवार को प्रशिक्षु डॉक्टर से दुष्कर्म व हत्या मामले में सबूतों से छेड़छाड़ का आरोप लगाया। एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए डॉक्टरों ने आंदोलनकारी जूनियर डॉक्टरों और बंगाल सरकार के बीच बैठक का सीधा प्रसारण करने की मांग दोहराई।

    बैठक की लाइव स्ट्रीमिंग

    बंगाल सरकार ने सोमवार को पांचवीं और अंतिम बार आरजी कर गतिरोध को समाप्त करने के लिए प्रदर्शनकारी जूनियर डॉक्टरों को बातचीत के लिए आमंत्रित किया। दो दिन पहले बैठक की लाइव स्ट्रीमिंग के बाद वीडियो रिकॉर्डिंग पर असहमति और बाद में देरी होने की वजह से बैठक नहीं हो पाई थी। इसके बाद प्रदर्शनकारी जूनियर डॉक्टरों को सोमवार को भेजे गए एक ईमेल में मुख्य सचिव मनोज पंत ने उनसे बातचीत के लिए सोमवार शाम पांच बजे कालीघाट स्थित मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आवास पर पहुंचने को कहा था।

    न्याय की मांग को लेकर शिक्षकों ने निकाली रैली

    कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कालेज एवं अस्पताल में प्रशिक्षु चिकित्सक के साथ दुष्कर्म और उसकी हत्या मामले में सोमवार को सैकड़ों शिक्षकों ने यहां रैली निकालकर न्याय सुनिश्चित करने की मांग की।

    सख्त सजा की मांग

    शिक्षकों ने कालेज स्क्वायर से श्यामबाजार तक मार्च निकाला और घटना में शामिल सभी दोषियों की गिरफ्तारी और त्वरित सुनवाई की मांग की। रैली में शामिल शिक्षक अंशुमान नाग ने कहा कि वह (मृतका) हमारी बेटी की तरह है। हम सख्त सजा की मांग करते हैं, सबूत छिपाने के प्रयासों की निंदा करते हैं और इस बात से स्तब्ध हैं कि जांच एजेंसियां अभी तक इस जघन्य अपराध के लिए जिम्मेदार सभी लोगों की पहचान नहीं कर पाई हैं।

    पीड़िता के लिए न्याय की मांग

    उन्होंने कहा कि हम किसी राजनीतिक दल या संगठन से संबंधित नहीं हैं। हम आम नागरिकों के विरोध को आवाज देने के लिए खुद ही एकत्र हुए हैं। वहीं, एक अलग विरोध-प्रदर्शन के दौरान वरिष्ठ चिकित्सकों सहित सैकड़ों लोगों ने शहर के उत्तरी हिस्से में सिंथिर मोड़ पर मानव श्रृंखला बनाई और पीड़िता के लिए न्याय की मांग की।

    यह भी पढ़ें: Kolkata Case: FIR दर्ज करने में क्यों हुई देरी? इस पुलिसवाले ने भटकाया पूरा केस; CBI की रिमांड नोट में बड़ा खुलासा