Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kolkata Hotel Fire: कोलकाता के होटल में भीषण आग, 15 की मौत, रेस्क्यू जारी

    Updated: Wed, 30 Apr 2025 06:44 AM (IST)

    कोलकाता के फालपाट्टी मछुआ क्षेत्र में स्थित ऋतुराज होटल में मंगलवार रात आग लगने से कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई। हादसा रात करीब 815 बजे हुआ। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया है और राहत-बचाव अभियान जारी है। हादसे की जांच के लिए विशेष टीम बनाई गई है। नेताओं ने फायर सेफ्टी नियमों की सख़्त निगरानी की मांग की है।

    Hero Image
    कोलकाता के फालपाट्टी इलाके में आग की चपेट में आया होटल। (फोटो सोर्स- एएनआई)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोलकाता के फालपाट्टी मछुआ इलाके के पास एक होटल में मंगलवार रात भीषण आग लगने से कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा रात करीब 8:15 बजे ‘ऋतुराज होटल’ में हुआ। कोलकाता पुलिस कमिश्नर मनोज कुमार वर्मा ने बताया कि अब तक 15 शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि कई लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर्मा ने बताया, "आग पर अब काबू पा लिया गया है और राहत-बचाव अभियान जारी है। मामले की तहकीकात की जा रही है और इसके लिए एक खास टीम बनाई गई है।" फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

    अधिकारियों की सतर्कता पर उठे सवाल

    इस हादसे के बाद राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी सामने आई हैं। केंद्रीय मंत्री और पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने राज्य सरकार से तुरंत कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा, "मैं राज्य प्रशासन से अपील करता हूं कि वे तत्काल राहत और बचाव कार्य करें, घायलों को तिब्ब इलाज और इंसानी मदद मुहैया कराएं। इसके साथ ही आग जैसी वारदातों को रोकने के लिए फायर सेफ्टी इंतजामों की सख़्त निगरानी की जाए।"

    सुरक्षा के इंतजाम नाकाफी, कई लोग अब भी फंसे

    वहीं, पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष शुभंकर सरकार ने कोलकाता नगर निगम की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा, "यह बहुत अफसोसनाक घटना है। होटल में आग लग गई, अब भी कई लोग अंदर फंसे हुए हैं। कोई सुरक्षा के इंतजाम नहीं थे। मुझे नहीं समझ आ रहा कि कॉर्पोरेशन क्या कर रहा है।"

    (एएनआई इनपुट के साथ)

    यह भी पढ़ें: दिल्ली एयरपोर्ट पर तेज हवा और मरम्मत ने बिगाड़ी फ्लाइट्स की टाइमिंग, 400 से ज्यादा उड़ानें प्रभावित

    comedy show banner
    comedy show banner