West Bengal: बंगाल के बारासात में पेंट फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की 20 गाड़ियां मौके पर पहुंची
पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के बारासात में शनिवार शाम पेंट फैक्ट्री और उनके गोदामों में भीषण आग लग गई। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कदमबागची पंचायत के अंतर्गत बामुनमोरा इलाके में पेंट निर्माण इकाइयों में लगी आग को बुझाने के लिए कम से कम 20 दमकल गाड़ियों को लगाया गया।

पीटीआई, कोलकाता। पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के बारासात में शनिवार शाम पेंट फैक्ट्री और उनके गोदामों में भीषण आग लग गई। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि कदमबागची पंचायत के अंतर्गत बामुनमोरा इलाके में पेंट निर्माण इकाइयों में लगी आग को बुझाने के लिए कम से कम 20 दमकल गाड़ियों को लगाया गया।
अभी तक किसी के घायल होने की खबर नहीं
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभी तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है। उन्होंने बताया कि आग शाम करीब साढ़े सात बजे लगी। आग तेजी से फैली क्योंकि अंदर अत्यधिक ज्वलनशील पदार्थ होने की संभावना है। 20 दमकल गाड़ियां और बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौके पर हैं।
बारासात की सांसद काकोली घोष मौके पर पहुंचीं
वहीं, पुलिस ने आगे कहा कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा महानिदेशक रणवीर कुमार ने कहा कि हमारे अग्निशमन कर्मी आग बुझाने में लगे हुए हैं। एहतियात के तौर पर इलाके को खाली करा दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि बारासात की सांसद काकोली घोष दस्तीदार भी मौके पर हैं और स्थिति का जायजा ले रही हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।