Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    India Vs South Africa: 11 हजार में बेच रहा था 2500 की टिकट, विश्व कप मैच से पहले कोलकाता पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

    By Jagran NewsEdited By: Manish Negi
    Updated: Wed, 01 Nov 2023 12:01 AM (IST)

    क्रिकेट विश्व कप मैचों के टिकटों की कालाबाजारी जमकर हो रही है। पांच नवंबर को कोलकाता के इडेन गार्डेंस में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे मैच होना है। मैच को लेकर टिकट की कालाबाजारी हो रही है। मामले में कोलकाता पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है।

    Hero Image
    विश्व कप के टिकटों की कालाबाजारी (फोटो जागरण)

    राज्य ब्यूरो, कोलकाता। क्रिकेट विश्व कप अभी जारी है। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच नवंबर को कोलकाता के इडेन गार्डेंस स्टेडियम में वनडे मैच खेला जाएगा। विश्व कप मैचों के लिए टिकटों की कालाबाजारी भी जमकर हो रही है। कोलकाता पुलिस ने एक ऐसे ही शख्स को टिकटों की कालाबाजारी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    11 हजार में बेच रहा था 2,500 की टिकट

    भारत और साउथ अफ्रीका के बीच इसी रविवार को क्रिकेट मैच होना है। पुलिस ने एक ऐसे शख्स को पकड़ा है जो विश्वकप मैच के लिए 2,500 रुपये की टिकट 11,000 रुपये में बेच रहा था। पुलिस ने उसके पास से पांच नवंबर को होने वाले मैच के 20 टिकट जब्त किए हैं।

    भारत के मैच के टिकटों की भारी डिमांड

    पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपी का नाम अंकित अग्रवाल है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर टिकट की कालाबाजारी में शामिल अन्य लोगों के बारे में भी पता लगा रही है। कोलकाता में होने वाले क्रिकेट विश्वकप के मैचों के लिए इन दिनों टिकटों की भारी डिमांड है। टिकटों की कालाबाजारी की आशंका के मद्देनजर कोलकाता पुलिस दलालों पर नजर रख रही है।

    लखनऊ में भी हुई थी गिरफ्तारी

    बता दें कि इससे पहले लखनऊ में इंग्लैंड व भारत के बीच हुए विश्वकप क्रिकेट मैच के लिए बढ़ी हुई कीमतों पर नकली टिकट बेचने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था।

    अंक तालिका में टॉप पर टीम इंडिया

    विश्व कप टूर्नामेंट में अब तक अपने सभी छह मैच जीतकर भारत आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 की अंक तालिका में पहले स्थान पर है। साउथ अफ्रीका दूसरे स्थान पर है। साउथ अफ्रीका उसने एक मैच को छोड़कर बाकी सभी मैच जीते हैं। दोनों देशों के बीच पांच नवंबर को यहां होने वाले मुकाबले पर सभी की नजरें हैं। इस मुकाबले को देखने के लिए यहां टिकटों की काफी डिमांड है।

    ये भी पढ़ें:

    Prayagraj Train Derail: प्रयागराज जंक्शन के पास सुहेलदेव एक्सप्रेस हुई बेपटरी, टला बड़ा हादसा; पढ़ें हर Update