Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ममता-येचुरी को साथ देखकर माकपा के कार्यकर्ताओं में भारी नाराजगी, केंद्रीय कमेटी की बैठक में उठा मुद्दा

    By Jagran NewsEdited By: Amit Singh
    Updated: Sun, 06 Aug 2023 07:52 PM (IST)

    ममता बनर्जी और सीताराम येचुरी को साथ देखकर पार्टी के निचले स्तर के नेता-कार्यकर्ताओं में भारी क्षोभ है। दिल्ली में शुरू हुई माकपा की केंद्रीय कमेटी की बैठक में यह मुद्दा जोर-शोर से उठा है। बंगाल के पार्टी नेताओं ने केंद्रीय नेतृत्व के सामने यह बात रखी है। बंगाल से सुजन चक्रवर्ती अमिय पात्र आभास राय चौधरी और राबिन देव केंद्रीय कमेटी की बैठक में भाग ले रहे हैं।

    Hero Image
    दिल्ली में शुरू हुई माकपा की केंद्रीय कमेटी की बैठक

    राज्य ब्यूरो, कोलकाता: पटना व बेंगलुरु में हुई विपक्षी दलों की बैठक में बंगाल की मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी और माकपा के राष्ट्रीय महासचिव सीताराम येचुरी को साथ देखकर पार्टी के निचले स्तर के नेता-कार्यकर्ताओं में भारी क्षोभ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्रीय कमेटी की बैठक में उठा मुद्दा

    दिल्ली में शुरू हुई माकपा की केंद्रीय कमेटी की बैठक में यह मुद्दा जोर-शोर से उठा है। बंगाल के पार्टी नेताओं ने केंद्रीय नेतृत्व के सामने यह बात रखी है। बंगाल से सुजन चक्रवर्ती, अमिय पात्र, आभास राय चौधरी और राबिन देव केंद्रीय कमेटी की बैठक में भाग ले रहे हैं। उन्होंने बैठक में कहा कि बंगाल में पार्टी के निचले स्तर के नेता-कार्यकर्ताओं ने कुछ दिन पहले हुई राज्य कमेटी की बैठक में इसे लेकर भारी नाराजगी जताई थी।

    उनका कहना है कि जिस तृणमूल कांग्रेस के नेता-कार्यकर्ताओं ने पंचायत चुनाव में उनपर इतना अत्याचार किया, उसी से हाथ मिलाने को वे किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं करेंगे। इसे लेकर पार्टी का बंगाल नेतृत्व विडंबना में है। इन नेताओं ने आगे हालांकि यह भी कहा कि क्षुब्ध नेता-कार्यकर्ताओं को राज्य नेतृत्व की ओर से यह समझाने के लिए पहल की जा रही है कि माकपा विरोधी दलों के गठबंधन में क्यों शामिल हुई है।

    नीतियों के अनुसार ही चलेगी पार्टी 

    इस बाबत आगामी 13 अगस्त को 'पाठ चक्र' नामक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें राज्य नेतृत्व की ओर से 13 पन्नों का एक नोट पढ़कर बताया जाएगा कि पार्टी अपनी नीतियों के अनुसार ही चलेगी। यह भी स्पष्ट कर दिया जाएगा कि राष्ट्रीय स्तर पर गठबंधन होने पर भी बंगाल में तृणमूल व भाजपा के विरुद्ध माकपा की लड़ाई जारी रहेगी।