Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bengal Politics: पांच दिसंबर को दिल्ली में मुख्यमंत्रियों की बैठक में भाग लेंगी ममता, पीएम से करेंगी मुलाकात

    By Priti Jha Edited By: Priti Jha
    Updated: Sat, 19 Nov 2022 04:57 PM (IST)

    मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आगामी माह पांच दिसंबर को दिल्ली में आयोजित हो रही मुख्यमंत्रियों की बैठक में भाग लेंगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में मुख्यमंत्रियों की बैठक होनी है। खबर है कि इस दौरान केंद्रीय योजनाओं के फंड के रोके जाने से समेत अन्य आर्थिक मुद्दों को लेकर ममता अलग से प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात कर सकती है। राज्य सचिवालय नवान्न सूत्रों के मुताबिक

    Hero Image
    Bengal Politics: पांच दिसंबर को दिल्ली में मुख्यमंत्रियों की बैठक में भाग लेंगी ममता, पीएम से करेंगी मुलाकात

    राज्य ब्यूरो, कोलकाता। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आगामी माह पांच दिसंबर को दिल्ली में आयोजित हो रही मुख्यमंत्रियों की बैठक में भाग लेंगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में मुख्यमंत्रियों की बैठक होनी है। खबर है कि इस दौरान केंद्रीय योजनाओं के फंड के रोके जाने से समेत अन्य आर्थिक मुद्दों को लेकर ममता अलग से प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात कर सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्य सचिवालय नवान्न सूत्रों के मुताबिक, पांच दिसंबर को प्रधानमंत्री ने देश के विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई है। जिसमें उपस्थित होने के लिए बंगाल के मुख्यमंत्री को भी आमंत्रित किया गया है। बता दें कि इसके पहले भी ममता के चार दिनों के दिल्ली दौरे के दौरान पीएम मोदी से साथ उनकी तीन बार मुलाकात हुई थी। इसे लेकर विपक्ष ने सेटिंग का आरोप लगाया था।

    इस बैठक में मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री से राज्य की विभिन्न परियोजनाओं के बकाया फंड के बारे में बात कर सकती हैं। हाल ही में राज्य की ओर से केंद्र को एक पत्र भी भेजा गया है। इस बीच, केंद्र ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के लिए आवंटित कुल 5,500 करोड़ रुपये में से पहले चरण के लिए 584 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। योजना के तहत पहले चरण में 857 किलोमीटर सड़कों का निर्माण किया जाएगा। हालांकि, राज्य को अभी भी उक्त योजना के लिए केंद्र से 4,916 करोड़ रुपये मिले हैं।

    सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के बीच 100 दिन रोजगार योजना के बकाया पर भी चर्चा हो सकती है। राज्य का दावा है कि केंद्र ने पिछले दिसंबर से 100 दिनों के काम के पैसे भेजना बंद कर दिया है। इसके अलावा मुख्यमंत्री इस बैठक में गंगा से होने वाले कटाव को लेकर भी प्रधानमंत्री का ध्यान आकृष्ट कर सकती है। बता दें कि फरक्का बैराज से सटे इलाके में गंगा के कटाव से हर साल कई एकड़ जमीन नष्ट हो रहे हैं। इसे लेकर अभी तीन दिन पहले ही मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर कटाव की समस्या के स्थाई समाधान की मांग की है।