Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाढ़ का मुआयना करने उत्तर बंगाल पहुंची ममता

    By Preeti jhaEdited By:
    Updated: Mon, 21 Aug 2017 05:03 PM (IST)

    आलम यह है कि पूर्व रेलवे कोलकाता से मालदा तक ही ट्रेन चला रही है क्योंकि उत्तरी बंगाल, बिहार और असम में सैलाब की वजह से आगे की यात्रा बंद है।

    बाढ़ का मुआयना करने उत्तर बंगाल पहुंची ममता

    कोलकाता, [ जागरण संवाददाता] ।बाढ़ से बेहाल उत्तर बंगाल का मुआयना करने खुद राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी रविवार को उत्तर बंगाल दौरे पर पहुंची। वे रविवार शाम 4.10 बजे कोलकाता स्टेशन से धनधान्य एक्सप्रेस से बहरमपुर के लिए रवाना हुईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रात में बरहमपुर रहने के बाद ममता बनर्जी सोमवार को सड़क मार्ग से बाढ़ प्रभावित मालदा जिले का मुआयना करने जाएंगी। वे इसी दिन रात में यहीं ठहरेंगी। मंगलवार को मुख्यमंत्री दक्षिण दिनाजपुर जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का मुआयना करेंगी। इसके बाद वे हजारदुआरी एक्सप्रेस से कोलकाता लौटेंगी। उल्लेखनीय है कि उत्तर बंगाल में बाढ़ से लोग बेहाल हैं।

    मालदा में महानंदा के जलस्तर में बढ़ोतरी से बाढ़ ने तबाही मचाई है। हालांकि बारिश रुकने और जलस्तर कम होने से थोड़ी स्थिति में सुधार हुआ है। आलम यह है कि पूर्व रेलवे कोलकाता से मालदा तक ही ट्रेन चला रही है क्योंकि उत्तरी बंगाल, बिहार और असम में सैलाब की वजह से आगे की यात्रा बंद है।

    रिपोर्ट के मुताबिक सेना के हेलीकॉप्टर, एनडीआरएफ और पीएसी जवान बाढ़ प्रभावित जिलों में राहत और बचाव कार्य में लगे हुए हैं।

    यह भी पढ़ेंः दार्जिलिंग में गोजमुमो समर्थकों पर लाठीचार्ज, तनाव