Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ममता ने की अमिताभ को भारत रत्न देने की मांग, बिग बी ने किया कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का उद्घाटन

    By Jagran NewsEdited By: Devshanker Chovdhary
    Updated: Thu, 15 Dec 2022 09:52 PM (IST)

    बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बालीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को भारत रत्न देने की मांग की है। गुरुवार को नेताजी इंडोर स्टेडियम में 28वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के उद्घाटन अवसर पर ममता ने कहा कि अमिताभ बच्चन को भारत रत्न दिया जाना चाहिए।

    Hero Image
    ममता ने की अमिताभ को भारत रत्न देने की मांग।

    राज्य ब्यूरो, कोलकाता। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बालीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को 'भारत रत्न' देने की मांग की है। गुरुवार को नेताजी इंडोर स्टेडियम में 28वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के उद्घाटन अवसर पर ममता ने कहा, 'अमिताभ बच्चन को भारत रत्न दिया जाना चाहिए। ऐसा आइकन कहीं नहीं मिलेगा। वे लंबे समय से फिल्मों में काम कर रहे हैं, बहुत अच्छे और बड़े इंसान हैं।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ममता ने केंद्र पर भी साधा निशाना

    ममता ने बातों-बातों में केंद्र पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'बंगाल किसी के सामने सिर नहीं झुकाता, किसी से भीख नही मांगता। बंगाल हमेशा मानवता और एकता की बात करता है।' ममता ने दावा किया कि टालीवुड (बांग्ला फिल्म उद्योग) बालीवुड और हालीवुड के साथ कदम मिलाकर चल सकता है। बंगाल के लोग बालीवुड में पहले से ही काफी अच्छा काम कर रहे हैं। अमिताभ बच्चन ने बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली, अभिनेता शाह रुख खान व शत्रुघ्न सिन्हा, अभिनेत्री जया बच्चन व रानी मुखर्जी, फिल्म निर्देशक महेश भट्ट, गायक कुमार शानू व अरिजीत सिंह, बांग्ला फिल्म अभिनेता प्रसेनजीत चटर्जी समेत अन्य की मौजूदगी में फिल्म महोत्सव का उद्घाटन किया।

    मनोरंजन के भविष्य के लिए लेने होंगे बड़े फैसले

    अमिताभ अमिताभ बच्चन ने भारतीय सिनेमा के सौ साल से ज्यादा पुराने इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मनोरंजन के भविष्य के लिए बड़े फैसले लेने होंगे। नई चोटियों को फतह करना होगा। कल के लिए नया इतिहास लिखना होगा। बिग बी ने आगे कहा कि भारतीय सिनेमा ने लोगों के सपनों, महत्वाकांक्षाओं व साहस को अभिव्यक्त किया है। इसने ब्रिटिश राज में देशवासियों में देशभक्ति का अलख जगाया।

    सौरव ने की बिग बी की शतायु की कामना

    अपने संबोधन में सौरव ने कहा, 'क्रिकेट में सौ बहुत महत्वपूर्ण अंक होता है। हम सभी अमिताभ बच्चन को आगे भी इसी तरह हम सबका मनोरंजन करते देखना चाहते हैं। 'फिल्म 'पठान' के गाने को लेकर छिड़े विवाद पर बोले शाहरुख अपनी आने वाली फिल्म 'पठान' के गाने 'बेशर्म रंग' को लेकर छिड़े विवाद पर शाह रुख ने परोक्ष तौर पर कहा-'कुछ ऐसे लोग हैं, जो इंटरनेट मीडिया पर नकारात्मकता फैलाने का काम करते हैं। सिनेमा समाज को बदलने का एक साधन है। दुनिया चाहे कुछ भी कर ले, मैं, आप और जितने भी पाजिटिव लोग हैं, जिंदा हैं।'

    बता दें कि करीब चार साल बाद शाहरुख 'पठान' से लीड एक्टर के तौर पर वापसी करने जा रहे हैं। फिल्म के गाने 'बेशर्म रंग' में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के बिकिनी पहनने पर बखेड़ा खड़ा हो चुका है। एक वर्ग इंटरनेट मीडिया पर इसकी कड़ी आलोचना करते हुए फिल्म का बहिष्कार करने की मुहिम चला रहा है।

    ये भी पढ़ें: फ्यूजन से ऊर्जा मिलने का पहली बार सफल प्रयोग, पर इससे बिजली बनने में लगेंगे कई साल

    ये भी पढ़ें: Fact Check: गलवान और सिक्किम में भारतीय और चीनी सैनिकों की झड़प का वीडियो तवांग संघर्ष के नाम पर वायरल