मुस्लिम तुष्टीकरण का आरोप लगाने वालों पर जमकर बरसीं ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बुधवार को अपने उन आलोचकों पर जमकर बरसीं, जो उनपर मुस्लिम तुष्टीकरण का आरोप लगा रहे हैं।

कोलकाता, [जागरण संवाददाता]। तृणमूल प्रमुख व पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बुधवार को अपने उन आलोचकों पर जमकर बरसीं, जो उनपर मुस्लिम तुष्टीकरण का आरोप लगा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह सभी समुदायों का ख्याल रखने में यकीन करती हैं। भाजपा शासित राज्यों की कुछ घटनाओं का हवाला देते हुए उन्होंने मीडिया से निष्पक्ष भूमिका निभाने का आग्रह किया।
-बंगाल में करीब 30 फीसद मुसलमान हैं जो देश में सर्वाधिक हैं
-मैं किसी खास समुदाय के लिए नहीं करती हूं काम
ममता ने यहां एक कार्यक्रम में कहा कि कई लोग कह रहे हैं कि ममता बनर्जी अल्पसंख्यक समुदाय का तुष्टीकरण कर रही हैं। उनको यह मालूम होना चाहिए कि राज्य की जनसंख्या में करीब 30 फीसद मुसलमान हैं जो देश में सर्वाधिक हैं। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में ईसाई, जैन, बौद्ध, सिख और कई अन्य समुदाय के लोग रहते हैं। मैं किसी खास समुदाय के लिए काम नहीं करती हूं। जब मैं मुख्यमंत्री की कुर्सी पर हूं तो मुझे सबका ख्याल रखना है।
मीडिया पर गुजरात में स्वाइन फ्लू के कारण होने वाली मौतों पर मौन रखने का आरोप लगाते हुए ममता ने कहा कि केवल गुजरात में ही नहीं बल्कि अन्य भाजपा शासित राज्यों में भी मीडिया मौन रहती है, लेकिन पश्चिम बंगाल में छोटे से मुद्दे पर भी वह हाय-तौबा मचाने लगती है। उत्तर प्रदेश में हाल में बच्चों की मौत का हवाला देते हुए तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि एक राजनीतिक पार्टी देश को बांटने की कोशिश कर रही है। अगर कोई सरकार बच्चों के जान बचाने के लिए ऑक्सीजन की आपूर्ति नहीं कर सकती है और फिर भी बड़ी बातें करती है तो मैं इससे सहमत नहीं हूं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।