पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन की फर्जी पोस्ट डालते ही जमकर ट्रोल हुए ममता बनर्जी के मंत्री पार्थ चटर्जी
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सहयोगी उद्योग व संसदीय कार्यमंत्री पार्थ चटर्जी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बारे में गलत पोस्ट इंटरनेट मीडिया पर शेयर कर दी। पोस्ट में मनमोहन सिंह के निधन की गलत अफवाह थी। इंटरनेट पर जमकर किरकिरी होने पर उन्होंने पोस्ट को हटा दिया।

कोलकाता, राज्य ब्यूरो। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सहयोगी उद्योग व संसदीय कार्यमंत्री पार्थ चटर्जी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बारे में गलत पोस्ट इंटरनेट मीडिया पर शेयर कर दी। पोस्ट में मनमोहन सिंह के निधन की गलत अफवाह थी। फिर क्या था उनकी और तृणमूल कांग्रेस की इंटरनेट मीडिया पर जमकर किरकिरी होने लगी। हालांकि बाद में गलती समझ में आने के बाद पार्थ ने उक्त पोस्ट को फेसबुक से हटा दिया। पर, उनकी इस गलती को लेकर तृणमूल कांग्रेस के भीतर भी विवाद शुरू हो गया है।
कांग्रेस व भाजपा ने जमकर साधा निशाना
भाजपा से लेकर कांग्रेस के नेता तृणमूल और पार्थ चटर्जी पर जमकर निशाना साध रहे हैं। तृणमूल के राज्य महासिचव व प्रवक्ता कुणाल घोष ने अपने ही दल के मंत्री द्वारा फर्जी पोस्ट शेयर करने की आलोचना की, जबकि बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजमूदार ने पार्थ चटर्जी को मानसिक रूप से दिवालिया करार दे दिया। वहीं कांग्रेस ने भी आलोचना करते हुए कहा कि एक जीवित व्यक्ति को कोई कैसे दिवंगत बता सकता है। यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया। जब उन्हें समझ में आया कि उन्होंने गलत पोस्ट कर दी है, तब पोस्ट हटा लिया।
रात में कुणाल ने भी पोस्ट शेयर की
मंगलवार की रात करीब एक बजे कुणाल घोष ने भी अपने फेसबुक वाल पर मनमोहन सिंह की तस्वीर पोस्ट किया और फर्जी पोस्ट किए जाने की निंदा की। कुणाल ने फेसबुक पर मनमोहन के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट और उनकी लंबी आयु की कामना की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।