दीघा जगन्नाथ मंदिर पर विवाद: ममता ने लकड़ी चोरी के आरोपों को नकारा, ओडिशा सरकार पर साधा निशाना
ममता बनर्जी ने दीघा जगन्नाथ मंदिर के लिए नीम की लकड़ी चुराने के आरोपों को नकारा। उन्होंने ओडिशा सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि दीघा मंदिर से कई लोग ईर्ष्या कर रहे हैं। ममता ने कहा कि बंगाल से सबसे ज्यादा लोग पुरी जाते हैं लेकिन हमने कभी सवाल नहीं उठाए। दीघा में मंदिर बनाने से परेशानी क्यों है? तृणमूल देश की सुरक्षा के साथ है।
राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दीघा जगन्नाथ मंदिर के विग्रह तैयार करने के लिए पुरी जगन्नाथ मंदिर के विग्रह के निर्माण में इस्तेमाल हुई नीम की लकड़ी के बचे भाग को चुराने के आरोप को सिरे से नकारा है। उन्होंने कहा-'हमपर नीम की लकड़ी चुराने का आरोप लगाया जा रहा है। मेरे घर के अहाते में नीम के चार पेड़ हैं। मेरा अभी इतना बुरा वक्त नहीं आया कि नीम का पेड़ चुराना पड़े।
भगवान जगन्नाथ की मूर्तियां बिकती हैं। बहुतों के घरों में भी हैं। लकडिय़ां पुरी जगन्नाथ मंदिर के सेवायत (पुरोहित) राजेश दैतापति किसी अन्य जगह से लेकर आए थे। मालूम हो कि राजेश दैतापति दीघा जगन्नाथ मंदिर के लोकार्पण समारोह में सक्रिय भूमिका में दिखे थे।
ओडिशा में बंगाल के लोगों के साथ मारपीट का दावा
ओडिशा सरकार की ओर से राजेश दैतापति को लकडिय़ों के बारे में जानने के लिए शोकाज किया गया है। इसपर ममता ने ओडिशा सरकार पर तंज कसते हुए कहा-'दीघा जगन्नाथ मंदिर को लेकर बहुतों को ईर्ष्या हो रही है। मैंने सुना है कि राजेश दैतापति को तलब करके प्रश्न किए जा रहे हैं। बंगाल से सबसे ज्यादा लोग पुरी जाते हैं। हम तो कभी उनसे प्रश्न नहीं करते। हमने दीघा में जगन्नाथ मंदिर बनाया तो इतनी परेशानी क्यों हो रही है?
ओडिशा में बांग्ला में बातचीत करने पर मारा-पीटा जा रहा है। दूसरे राज्यों में भी ऐसा हो रहा है। बंगाल में भी बाहर के करीब डेढ़ करोड़ लोग हैं लेकिन हम किसी पर अत्याचार नहीं करेंगे। हम इस बाबत ओडि़शा व अन्य राज्यों की सरकारों से बातचीत करेंगे।
ममता ने आगे कहा-' ओडि़शा में जब आलू की किल्लत होती है तो बंगाल उसे पूरा करता है। वहां जब चक्रवात से पाइपें फट जाती हैं, तब हम इंजीनियर भेजते हैं।
देश की सुरक्षा को लेकर राजनीति नहीं, तृणमूल केंद्र के साथ : ममता
ममता ने कहा कि 'देश की सुरक्षा को लेकर किसी तरह की राजनीति नहीं होनी चाहिए। इस मामले में तृणमूल केंद्र के साथ है। तृणमूल सूत्रों के अनुसार ममता ने पहलगाम आतंकी हमले पर पार्टी के नेता-कार्यकर्ताओं को बयानबाजी से परहेज करने का निर्देश दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।