Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ममता सरकार को कलकत्ता HC से झटका, हावड़ा में रामनवमी रैली निकालने की मिली इजाजत

    Updated: Fri, 04 Apr 2025 04:30 PM (IST)

    कलकत्ता हाई कोर्ट ने हिंदू संगठन अंजनी पुत्र सेना को हावड़ा में प्रस्तावित रूट पर रामनवमी की रैली निकालने की इजाजत दे दी। कोर्ट ने छह अप्रैल को रामनवमी की रैली निकालने की अनुमति दे दी है। कोर्ट ने शर्तों में कहा कि रैली में किसी व्यक्ति के पास हथियार नहीं होना चाहिए। झंडे और प्लास्टिक का गदा लेकर लोग जा सकते हैं।

    Hero Image
    कलकत्ता हाई कोर्ट ने रामनवमी की रैली निकालने की इजाजत दी।(फोटो सोर्स: फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कलकत्ता हाई कोर्ट की ओर से शुक्रवार को ममता सरकार को जोर का झटका लगा है। कोर्ट ने हिंदू संगठन अंजनी पुत्र सेना को हावड़ा में प्रस्तावित रूट पर रामनवमी की रैली निकालने की इजाजत दे दी। कोर्ट ने छह अप्रैल को रामनवमी की रैली निकालने की अनुमति दे दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोर्ट ने शर्तों के साथ दी इजाजत

    हालांकि, कोर्ट ने हिंदू संगठन को शांतिपूर्ण रैली सुनिश्चित करने के लिए कुछ शर्तें भी लगाई है। जानकारी के मुताबिक, यह रैली नरसिंह मंदिर से शुरू होगी और जीटी रोड से होते हुए हावड़ा मैदान में खत्म होगी।

    कोर्ट ने शर्तों में कहा कि रैली में किसी व्यक्ति के पास हथियार नहीं होना चाहिए। झंडे और प्लास्टिक का गदा लेकर लोग जा सकते हैं। रैली के आगे और पीछे पुलिस की गाड़ियां तैनात रह सकती है।

    वहीं, कोर्ट ने रैली की टाइमिंग पर भी शर्तें लगाई है। कोर्ट ने कहा कि रैली सुबह साढ़े आठ बजे से लेकर दोपहर 12 बजे के बीच निकालनी होगी। रौली में 500 लोग शामिल हो सकते हैं। हावड़ा में रामनवमी की रैली निकाली जाएगी।

    विश्व हिंदू परिषद भी निकालेगी रैली 

    बता दें कि रामनवमी के अवसर पर विश्व हिंदू परिषद की ओर से भी रैली निकाली जाएगी। दोनों की रैलियों की रूट अलग-अलग है। विश्व हिंदू परिषद की रैली बीई कॉलेज गेट-1 से शुरू होकर मल्लिक गेट के रास्ते रामकृष्णपुर घाट पहुंचकर संपन्न होगी।

    आयोजकों ने रैली के लिए बंगाल पुलिस से अनुमति मांगी थी। हावड़ा पुलिस ने प्रस्तावित रूट पर यात्रा निकलने की अनुमति नहीं दी थी।

    यह भी पढ़ें: कोलकाता के Apollo Hospital में तीन साल से भर्ती है महिला, पति ने सुध लेना छोड़ा तो अदालत पहुंचा अस्पताल