CM ममता 15 मार्च को कर सकती हैं 'रास्ता श्री' योजना का उद्घाटन, 10000 किलोमीटर नई सड़क तैयार करने का लक्ष्य
योजना के तहत एक तरफ जहां नई सड़कों का निर्माण किया जाएगा दूसरी तरफ पुरानी सड़कों की मरम्मत का भी काम होगा। ग्रामीण इलाकों पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया जाएगा। कच्ची सड़कों को पक्का करने का काम भी इस योजना के तहत होगा।

कोलकाता, राज्य ब्यूरो। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आगामी 15 मार्च को 'रास्ता श्री' योजना का उद्घाटन कर सकती हैं। पिछले महीने पेश हुए बंगाल सरकार के बजट में इस योजना की घोषणा की गई थी। राज्य सचिवालय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री से इस योजना के उद्घाटन के लिए 15 मार्च का समय मांगा गया है।
राज्य लोक निर्माण विभाग के अधीन होगी योजना
गौरतलब है कि 13 मार्च को बंगाल विधानसभा के बजट अधिवेशन का दूसरा सत्र संपन्न होगा, उसके बाद मुख्यमंत्री इसका उद्घाटन कर सकती हैं। यह योजना राज्य के लोक निर्माण विभाग के अधीन होगी। इसके तहत बंगाल में 10,000 किलोमीटर तक नई सड़क तैयार करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस योजना के लिए राज्य बजट में 3,000 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।
ग्रामीण इलाकों पर सबसे ज्यादा ध्यान
इसके तहत एक तरफ जहां नई सड़कों का निर्माण किया जाएगा, दूसरी तरफ पुरानी सड़कों की मरम्मत का भी काम होगा। ग्रामीण इलाकों पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया जाएगा। कच्ची सड़कों को पक्का करने का काम भी इस योजना के तहत होगा। दूसरी तरफ सियासी गलियारों में चर्चा है कि अगले कुछ महीनों में होने वाले पंचायत चुनाव को देखते हुए मुख्यमंत्री इस योजना को शुरू करना चाहती हैं क्योंकि बंगाल की ग्रामीण जनता की सड़क को लेकर सबसे ज्यादा शिकायत है। इस योजना के जरिए राज्य सरकार उनकी शिकायत दूर करना चाहती है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।